Khagaria News: खगड़िया जंक्शन से कुछ ही दूरी पर हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एसपी के नेतृत्व में हुई छापामारी
Khagaria News खगड़िया में एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और पुलिस ने एक हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। भारी संख्या में अर्ध निर्मित हथियार पार्टस और उपकरण बरामद किए गए। चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुंगेर और बेगूसराय जिले के निवासी शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच और पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। Khagaria News: खगड़िया स्टेशन से करीब दो सौ गज उत्तर मोइन धार मोहल्ले के एक घर में संचालित हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश बुधवार को किया गया है।
एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ के पंकज यादव, थानाध्यक्षों में चित्रगुप्तनगर के सिंटू कुमार, मोरकाही के विजय सहनी, मुफस्सिल के राजीव रंजन व नगर के राबिन दास समेत प्रशिक्षित जवानों द्वारा की गई कारगर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में अर्ध निर्मित हथियार, हथियारों के पार्टस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
बेगूसराय, मुंगेर के तस्कर भी शामिल
इस धंधे में लिप्त मुंगेर जिले के तीन व बेगूसराय जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर का विट्टू यादव, मुंगेर जिले के कासिम बाजार- मकससपुर का मु. शाहिद, तोफिर दियारा मुंगेर का सियाराम चौधरी, मुंगेर कासिम बाजार- मकससपुर का सोनू उर्फ सरफराज शामिल है।
घर में हथियार फैक्ट्री चलने की बात पर एसपी राकेश कुमार ने लिया एक्शन
एसपी राकेश कुमार को सूचना मिली कि शहर से सटे एक घर में हथियार फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। एसपी द्वारा बिना देर किए एसटीएफ व पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ उक्त घर पर दबिश दी गई, तो चौकाने वाला मामला सामने आया। तस्कर भागने का प्रयास किया।
मगर घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि चारों तस्करों को दबोच लिया गया। उक्त स्थल से एक दर्जन अर्ध निर्मित हथियार, हथियारों के पार्टस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
इधर, एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बड़ी सफलता मिली है। अभी पूछताछ और जांच चल रही है। समाचार लिखे जाने तक चारों से पूछताछ जारी थी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।