Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: खगड़िया जंक्शन से कुछ ही दूरी पर हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एसपी के नेतृत्व में हुई छापामारी

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:03 PM (IST)

    Khagaria News खगड़िया में एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और पुलिस ने एक हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। भारी संख्या में अर्ध निर्मित हथियार पार्टस और उपकरण बरामद किए गए। चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुंगेर और बेगूसराय जिले के निवासी शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच और पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    खगड़िया जंक्शन के पास हथियार की फैक्ट्री (जागरण)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। Khagaria News: खगड़िया स्टेशन से करीब दो सौ गज उत्तर मोइन धार मोहल्ले के एक घर में संचालित हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश बुधवार को किया गया है।

    एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ के पंकज यादव, थानाध्यक्षों में चित्रगुप्तनगर के सिंटू कुमार, मोरकाही के विजय सहनी, मुफस्सिल के राजीव रंजन व नगर के राबिन दास समेत प्रशिक्षित जवानों द्वारा की गई कारगर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में अर्ध निर्मित हथियार, हथियारों के पार्टस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय, मुंगेर के तस्कर भी शामिल

    इस धंधे में लिप्त मुंगेर जिले के तीन व बेगूसराय जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर का विट्टू यादव, मुंगेर जिले के कासिम बाजार- मकससपुर का मु. शाहिद, तोफिर दियारा मुंगेर का सियाराम चौधरी, मुंगेर कासिम बाजार- मकससपुर का सोनू उर्फ सरफराज शामिल है।

    घर में हथियार फैक्ट्री चलने की बात पर एसपी राकेश कुमार ने लिया एक्शन

    एसपी राकेश कुमार को सूचना मिली कि शहर से सटे एक घर में हथियार फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। एसपी द्वारा बिना देर किए एसटीएफ व पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ उक्त घर पर दबिश दी गई, तो चौकाने वाला मामला सामने आया। तस्कर भागने का प्रयास किया।

    मगर घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि चारों तस्करों को दबोच लिया गया। उक्त स्थल से एक दर्जन अर्ध निर्मित हथियार, हथियारों के पार्टस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

    इधर, एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बड़ी सफलता मिली है। अभी पूछताछ और जांच चल रही है। समाचार लिखे जाने तक चारों से पूछताछ जारी थी।

    ये भी पढ़ें

    Sheohar News: आईआईटी खड़गपुर के छात्र आसिफ कमर की मौत मामले में नया मोड़, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

    Patna News: पटना जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई; पहले से 35 मामले थे दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner