खगड़िया होकर गुजरने वाली ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव, लिस्ट में सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गरीब रथ शामिल
खगड़िया से गुजरने वाली सुपरफास्ट और गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों के टर्मिनल में नई दिल्ली स्टेशन पर विकास कार्य के कारण बदलाव किया गया है। न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। गरीब रथ एक्सप्रेस 15 अगस्त के बाद नई दिल्ली स्टेशन के बजाय पुरानी दिल्ली होकर अमृतसर जाएगी।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया होकर गुजरने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल में बदलाव किया गया है।
नई दिल्ली स्टेशन पर विकास कार्य को लेकर खगड़िया रोसेरा घाट समस्तीपुर होकर नई दिल्ली जाने वाली न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी।
- न्यू जलपाईगुड़ी से 19 अगस्त से चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर अपनी यात्रा 11.55 बजे समाप्त करेगी।
- वहीं, नई दिल्ली से दिनांक 20 अगस्त से चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार टर्मिनस से 15.20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी।
-
17 अगस्त से अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए पुरानी दिल्ली के रास्ते सहरसा जाएगी। -
वहीं, 18 अगस्त से सहरसा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली के बजाए पुरानी दिल्ली स्टेशन पर रुकते हुए अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें- भागलपुर होकर चलेगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, 18 जुलाई को उद्घाटन करेंगे PM मोदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।