भागलपुर होकर चलेगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, 18 जुलाई को उद्घाटन करेंगे PM मोदी
भागलपुर से मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 18 जुलाई को शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं और इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे अधिकारी जल्द ही समय-सारणी और टिकट बुकिंग की जानकारी जारी करेंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर होकर मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी। 18 जुलाई को इस ट्रेन का उद्घाटन भागलपुर स्टेशन में होगा। दिन के 11.30 बजे यह ट्रेन भागलपुर से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे।
उद्घाटन समारोह में मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित पूर्व और मध्य पूर्व रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
18 जुलाई को उद्घाटन होने वाली इस ट्रेन को भागलपुर सहित मालदा में अबतक फीडिंग नहीं किया जा सका है। जल्द ही इस ट्रेन का नंबर, संचालन समय-सारणी व स्टेशनों पर स्टॉपेज संबंधित सूचना जारी की जाएगी। इधर, यहां उदघाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मध्य पूर्व रेलवे (इसीआर) के सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने कहा कि मालदा और गोमतीनगर के बीच चलने वाली अमृत भारत का 18 जुलाई यानी शुक्रवार को भागलपुर में उद्घाटन होगा।
उन्होंने बताया कि सिस्टम में इस ट्रेन का भागलपुर व मालदा में अबतक फीडिंग नहीं हुई है। कब से नियमित और किस दिन इस ट्रेन का संचालन होगा, ट्रेन संख्या और समय-सारणी जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। सिस्टम में फीडिंग होने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
अमृत भारत ट्रेन भागलपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के संचालन होने पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस ट्रेन में विशेष सुविधाएं मॉड्यूलर शौचालय, आपात ब्रेक सिस्टम है।
अमृत भारत की विशेषताएं:
- सेमी ऑटोमेटिक कपलर
- आधुनिक पेंट्रीकार
- टॉक बैक सिस्टम
- वंदे भारत जैसी लाइटिंग
- यात्रियों के लिए लाभ
- किफायती सीटें
- बेहतर यात्रा अनुभव
- आधुनिक सुविधाएं
- कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।