Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुपुर-गया और मधुपुर-पटना के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    श्रावणी मेला में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मधुपुर-गया और मधुपुर-पटना के बीच मेमू विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गया-मधुपुर स्पेशल ट्रेन गया से शाम 500 बजे खुलेगी जबकि मधुपुर-गया स्पेशल सुबह 0250 बजे प्रस्थान करेगी। पटना-मधुपुर स्पेशल रात 1110 बजे खुलेगी वहीं मधुपुर-पटना स्पेशल सुबह 0845 बजे रवाना होगी। यह सुविधा जमुई जिले के निवासियों के लिए काफी लाभकारी होगी।

    Hero Image
    मधुपुर-गया और मधुपुर-पटना के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान मधुपुर और गया तथा मधुपुर और पटना के बीच श्रावणी मेला मेमू विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    यह विशेष ट्रेनें मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगी। उपरोक्त जानकारी आसनसोल पीआरओ ने सोमवार को दी।

    03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल गया से शाम 5:00 बजे चलेगी। 03653 मधुपुर-गया श्रावणी मेला मेमू स्पेशल 16 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रतिदिन तड़के 02:50 बजे मधुपुर से प्रस्थान करेगी उसी दिन दोपहर 12:00 बजे गया पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में मधुपुर, मथुरापुर, शंकरपुर, रोहिणी, जसीडीह, लहाबन, टेलवा बाजार हाल्ट, सिमुलतला, नरगंजो, रजला और झाझा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

    03268 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल 16 जुलाई और 9 अगस्त के बीच प्रतिदिन रात्रि 11:10 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और सुबह 08:35 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

    अगले दिन और 03267 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला मेमू स्पेशल दिनांक 17 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रतिदिन मधुपुर से सुबह 08:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी।

    यह विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में मधुपुर, मथुरापुर, शंकरपुर, रोहिणी, जसीडीह, लहाबन, टेलवा बाजार हाल्ट, सिमुलतला, नरगंजो, रजला और झाझा के बीच सभी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।