Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब महेशखूंट स्टेशन से चलेगी मानसी- मुंगेर डेमू ट्रेन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:40 PM (IST)

    अब मुंगेर जाने के लिए मानसी स्टेशन नहीं जाना होगा। रेलवे ने 73461/73462 डेमू ट्रेन को महेशखूंट तक बढ़ाया है जो 16 सितंबर से शुरू होगी। यह ट्रेन महेशखूंट से जमालपुर मुंगेर और खगड़िया को जोड़ेगी। साथ ही 22 सितंबर से मानसी से नई दिल्ली के लिए भी एक विशेष ट्रेन शुरू होगी।

    Hero Image
    मानसी- मुंगेर डेमू ट्रेन अब महेशखूंट रेलवे स्टेशन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता,खगड़िया। अब महेशखूंट सहित गोगरी अनुमंडल के लोगों को मुंगेर के लिए ट्रेन पकड़ने को लेकर मानसी स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। अब महेशखूंट स्टेशन से ही मुंगेर के लिए ट्रेन खुलेगी।

    गोगरी के लोगों को रेलवे की ओर से यह नई सौगाद मिली है। विभाग द्वारा मानसी और जमालपुर के बीच चलने वाली 73461 / 73462 डेमू ट्रेन का स्थल विस्तार कर Maheshkhunt railway station तक कर दिया गया है।

    अब यह ट्रेन 16 सितंबर से महेशखूंट से मुंगेर के लिए खुलेगी। गाड़ी संख्या 73462 जमालपुर महेशखूंट डेमू ट्रेन रोजाना सुबह 9:30 बजे जमालपुर से प्रस्थान कर, 09:43 बजे मुंगेर, 10:16 बजे खगड़िया, 10:28 बजे मानसी रुकते हुए 10:45 बजे महेशखूंट पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गाड़ी संख्या 73461 महेशखूंट जमालपुर डेमू ट्रेन रोजाना 10:55 बजे महेशखूंट से प्रस्थान करगी। 11:05 बजे मानसी, 11:17 बजे खगड़िया, 12:13 बजे मुंगेर रुकते हुए 12:35 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

    बताते चलें कि महेशखूंट स्टेशन गोगरी अनुमंडल की लाखों की आबादी का निकटस्थ व मुख्य स्टेशन है। अब तक गोगरी व महेशखूंट के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए मानसी स्टेशन जाना पड़ता था।

    अब इस ट्रेन को महेशखूंट से चलाए जाने से मुंगेर जमालपुर और गोगरी जमालपुर सीधे ट्रेन से जुड़ सका है। यह पहली ट्रेन होगी जो महेशखूंट से खुलेगी। वर्षाें से उपेक्षित महेशखूंट स्टेशन को यह बड़ी सौगात मिली है।

    22 सितंबर से मानसी से नई दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन खगड़िया

    जिले के लोगों के लिए रेलवे विभाग की दूसरी सौगात है। 16 सितंबर से जहां महेशखूंट स्टेशन से मुंगेर के लिए स्थाई डेमू ट्रेन चलाई जा रही है, जो महेशखूंट स्टेशन से खुलने वाली पहली ट्रेन है।

    वहीं इसी माह से मानसी से नई दिल्ली के पहली स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 04454 / 04453 प्रतिदिन तथा मानसी स्टेशन से 22 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। वहीं नई दिल्ली मानसी स्पेशल ट्रेन वाया खगड़िया, नई दिल्ली से 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह पहली ट्रेन है जो मानसी से खुलेगी।

    यह भी पढ़ें- Train Accident: मामा के दाह संस्कार में पटना जा रहा था भांजा, चलती ट्रेन में चढ़ने से हुआ दर्दनाक हादसा

    यह भी पढ़ें- जितिया पर्व के दिन ट्रेन से गिरकर इकलौते बेटे की मौत, झाझा-जसीडीह रेलखंड पर दर्दनाक हादसा