Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितिया पर्व के दिन ट्रेन से गिरकर इकलौते बेटे की मौत, झाझा-जसीडीह रेलखंड पर दर्दनाक हादसा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    झाझा-जसीडीह रेलखंड पर दुधीजोर पुल के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान उत्तम कुमार के रूप में हुई। वह कपड़ा खरीदने कोलकाता गया था और लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक अन्य घटना में बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से गिरकर यान अली नामक एक युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    रेलवे लाइन पर मिला कपड़ा व्यवसायी का क्षत-विक्षत शव

    संवाद सूत्र, झाझा(जमुई)। झाझा-जसीडीह रेलखंड के दुधीजोर पुल के समीप रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के बटिया गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी वीरेंद्र बरनवाल के पुत्र उत्तम कुमार (22) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन रेल थाना पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। मृतक के पिता ने बताया कि 12 सितंबर को उत्तम कपड़ा खरीदने के लिए कोलकाता गया था।

    13 सितंबर की रात वह गरीब रथ एक्सप्रेस से झाझा लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने दुधीजोर पुल के पोल संख्या 365/21-22 के समीप से शव बरामद किया। शव कई हिस्सों में बंटा हुआ था।

    मृतक के जेब से बरामद मोबाइल फोन व टिकट से उसकी पहचान की गई। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि उत्तम घर का इकलौता पुत्र था और बटिया में कपड़े की दुकान करता था।

    जितिया पर्व के दिन हुई इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। मां की हालत लगातार बिगड़ रही है। रेल थानाध्यक्ष वृंद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया।

    ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल

    शनिवार की रात करीब 10 बजे स्टेशन के डाउन लाइन स्थित खलासी मोहल्ला के समीप बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना रेल पुलिस को दी।

    पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहिदीनगर निवासी मु. नसीम के पुत्र यान अली के रूप में हुई। घायल के स्वजन झाझा पहुंच गए और बेहतर इलाज के लिए उसे अपने साथ ले गए।

    रेल थानाध्यक्ष वृंद कुमार ने बताया कि रात लगभग 09:30 बजे बलिया-सियालदह एक्सप्रेस विलंब से झाझा स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद घटना हुई। खलासी मोहल्ला के लोगों ने इसकी सूचना दी, जिसके बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।