Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident: मामा के दाह संस्कार में पटना जा रहा था भांजा, चलती ट्रेन में चढ़ने से हुआ दर्दनाक हादसा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    भागलपुर स्टेशन पर रविवार को एक दुखद घटना में मामा के अंतिम संस्कार में पटना जा रहे मानव अंबष्ट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 44 वर्षीय मानव जो एक मोबाइल कंपनी में रीजनल मैनेजर थे पत्नी के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से वह गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    भांजे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। रविवार को मामा के दाह संस्कार में शामिल होने पटना जा रहे भांजे की भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

    मृतक छोटी खंजरपुर गुलजारी लाल लेन के रहने वाले बृजेंद्र अंबष्ट के इकलौते पुत्र मानव अंबष्ट उर्फ निक्की (44) बताया गया है। वह एक मोबाइल कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर काम करते थे।

    मानव अपनी पत्नी रश्मि के साथ सुबह 5.25 बजे भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी से पटना जा रहे थे। ट्रेन जब प्लेटफार्म संख्या एक पर आई तो मानव ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे।

    इसी दौरान मानव का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन में फंसे मानव 100 से अधिक फीट तक घसीटा गया। जिससे उसके छाती और कमर की हड्डियां टूट गईं।

    सूचना पर आरपीएफ जवान पहुंचे और यात्रियों की मदद से गंभीर अवस्था मे उसे निकाला। मानव को चिंताजनक स्थिति में रेलवे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल (जेएलएनएमसीच) में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब डेढ़ घंटे की इलाज के बाद मानव ने दम तोड़ दिया। मानव के चाचा संदीप कुमार व अन्य रिश्तेदार ने बताया कि शनिवार की रात को मानव मामा का निधन हो गया था।

    पैर फिसलने से हुआ हादसा 

    पत्नी के साथ वह मामा के दाह-संस्कार में शामिल होने इंटरसिटी से पटना जा रहा था। प्लेटफार्म पर खड़ी होने के क्रम में मानव ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रह था। संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। उसकी पत्नी पीछे थी।

    स्वजनों में बताया कि मानव को एक बेटा और एक बेटी है। एसकेपी स्कूल में पढ़ रहे मानव के पुत्र का सोमवार से परीक्षा शुरू होने वाला है। लेकिन इस हालात में वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएगा।

    इधर,जेएलएनएमसीच परिसर स्थित पुलिस शिविर में मृतक के स्वजन का बयान दर्ज कराया गया। शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने स्वजनों को सौप दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित गिरी ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में यह हादसा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- भागलपुर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, सुनसान रास्तों पर महिलाओं और बैंक कर्मियों को निशाना बनाकर लूट