Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: ग्रामीण चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने से उप मुखिया की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में पश्चिम बौरने पंचायत के उपमुखिया संजय साव का निधन हो गया। पंचायत भवन से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक पर गलत सूई देने का आरोप लगाया है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    सीएचसी में विलाप करती मृतक संजय साव की पत्नी व परिजन। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, जागरण, चौथम (खगड़िया)। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बौरने पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी संजय साव का शुक्रवार की दोपहर निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे। संजय साव पश्चिम बौरने पंचायत के उपमुखिया थे।

    मृतक संजय साव की पत्नी शबनम देवी ने बताया कि उनके पति पंचायत भवन गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि छाती में भारीपन लग रहा है। इस बीच उन्हें ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया गया। ग्रामीण चिकित्सक द्वारा उन्हें सूई दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुई लगने के बाद बिगड़ी तबीयत

    सूई देने के बाद हालत सुधरने के बजाय काफी बिगड़ गई। उन्हें सीएचसी चौथम लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सीएचसी पहुंचने से पूर्व ही मरीज की मौत हो गई थी।

    स्वजनों की चित्कार से सीएचसी परिसर में मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई। उप मुखिया की मौत की सूचना पर मुखिया सोनी देवी, शिक्षक दयानंद रजक, मध्य बौरने पंचायत के उपमुखिया मुकेश कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग सीएचसी पहुंचकर मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी।

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

    इधर घटना के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर एसआइ मजीद आलम सीएचसी चौथम पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।

    इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन ग्रामीण चिकित्सक पर गलत सूई देने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    मृतक के स्वजन द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उक्त आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उप मुखिया की मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है।

    यह भी पढ़ें- East Champaran News: रात की नोकझोंक के बाद अलग-अलग सोने चले गए पति-पत्नी, सुबह में चीख-पुकार से खुली पूजा की नींद

    यह भी पढ़ें- Gaya News: पुलिस की स्कॉर्पियो से लगी टक्कर और युवक की हो गई मौत, लोगों ने गाड़ी में लगा दी आग