Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: रात की नोकझोंक के बाद अलग-अलग सोने चले गए पति-पत्नी, सुबह में चीख-पुकार से खुली पूजा की नींद

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिला के नरियार गांव निवासी स्व. असर्फी दास के पुत्र मिंटू कल्याणपुर थानाक्षेत्र की पीपराखेम पंचायत के हरपुर हरदास गांव निवासी मेघू दास के घर अपने ससुराल आया था। उसकी शादी मेघू दास की पुत्री पूजा कुमारी से आठ साल पहले हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि वह अपनी पत्नी को यहां से विदा कर अपने घर ले जाने के लिए पहुंचा था।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, कल्याणपुर (पूर्वी चंपारण)। East Champaran News: थानाक्षेत्र की पीपराखेम पंचायत के हरपुर हरिदास गांव में अपने ससुराल आए मुजफ्फरपुर जिले के नरियार गांव निवासी मिंटू दास (28) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। उसका शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने उसके ससुराल घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मिंटू ने गुस्से में आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि इस बारे में अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला है। इस बीच गांव में घटना को लेकर अटकलें तेज है।

    बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिला के नरियार गांव निवासी स्व. असर्फी दास के पुत्र मिंटू कल्याणपुर थानाक्षेत्र की पीपराखेम पंचायत के हरपुर हरदास गांव निवासी मेघू दास के घर अपने ससुराल दो दिन पहले आया था। वह अपनी पत्नी को ले जाने के लिए यहां पहुंचा था।

    मिंटू की शादी मेघू दास की पुत्री पूजा से आठ साल पहले हुई थी। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक वह अपनी पत्नी को मायके से अपने घर ले जाने के लिए आया था। घटना से दो दिन पहले आए मिंटू के साथ बुधवार की रात पत्नी की नोकझोंक हुई। बात इतनी बढ़ी कि पति-पत्नी दोनों क्रोध में अलग-अलग सोने चले गए।

    इस बीच जब गुरुवार की सुबह घरवालों की नींद खुली तो देखा कि उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मिंटू के स्वजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस युवक के मौत के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।