Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Katihar News: कटिहार से खुलेगी माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन, इस तारीख से शुरू होगा परिचालन; ये है टाइमिंग और रूट

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 02:43 PM (IST)

    Katihar News Today माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए कटिहार से एक और समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी से बनकर आएगी और बिहार के कई स्टेशनों से गुजरते हुए कटरा पहुंचेगी। इन स्टेशनों में कटिहार भी है। कटिहार में यह ट्रेन सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। गुवाहाटी से सोमवार को रात के 11 बजकर 20 मिनट पर खुलकर सुबह 8.50 बजे कटिहार पहुंचेगी।

    Hero Image
    कटिहार से खुलेगी माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटिहार। Katihar News: यात्री सुविधा के लिए कटिहार होकर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन यात्रियो को माता वैष्णो देवी का दर्शन कराने में सहायक होगा।

    कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि एनएफ रेलवे मुख्यालय मालीगांव के निर्देश पर ट्रेन संख्या 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – गुवाहाटी स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 21:30 बजे रवाना होगी और रविवार को गुवाहाटी 19:10 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में ट्रेन संख्या 04679 गुवाहाटी - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 20:45 बजे पहुंचेगी।

    कटिहार 8.50 सुबह पहुंचेगी

    गुवाहाटी से सोमवार को रात के 11 बजकर 20 मिनट पर चलकर सुबह 8.50 बजे कटिहार पहुंचेगी। फिर कटिहार से रवाना होकर कटरा के लिए खुलेगी।

    मैसूर और मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी ट्रेन

    वहीं मैसूर और मुजफ्फरपुर के बीच चल रही एक अन्य ट्रेन संख्या 06221/06222 प्रत्येक सोमवार को 15 अप्रैल और मुजफ्फरपुर से प्रत्येक गुरुवार को 18 अप्रैल से आठ-आठ फेरों के लिए चल रही है।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'बीजेपी को पहले दिन ही...', तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, कहा- ब्लॉक लेवल से मिली है जानकारी

    Pappu Yadav: 'मेरी औकात नहीं है कि मैं...', अब पप्पू यादव ने फोड़ा सियासी बम, तेजस्वी यादव पर बुरी तरह भड़के