Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए किया एक और स्पेशल ट्रेन का एलान

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 02:54 PM (IST)

    एनएफ रेलवे द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और होली स्पेशल ट्रेन का एलान किया है। इस ट्रेन का परिचालन 22 मार्च से शुरू होगा। त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नाहरलगुन से दक्षिण भारत के चर्लपल्ली तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। ये ट्रेन दोनों दिशाओं से तीन-तीन फेरों के लिए चलेगी।

    Hero Image
    22 मार्च से दक्षिण भारत के लिए होगा एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन

    जागरण संवाददाता,कटिहार। एनएफ रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के लिये नाहरलगुन और चर्लपल्ली के बीच अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मार्च से होगा। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को नियंत्रित करने के लिए नाहरलगुन से दक्षिण भारत के चर्लपल्ली के बीच एक अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • ये ट्रेनें दोनों दिशाओं से तीन-तीन फेरों के लिए संचालित होगी, जिससे क्षेत्र में यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर यात्रा विकल्प सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 22 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी।
    • स्पेशल ट्रेन संख्या 07046 (चर्लपल्ली– नाहरलगुन) 22 और 29 मार्च प्रति शनिवार को चर्लपल्ली से 08.40 बजे रवाना होगी और सोमवार को नाहरलगुन 16. 00 बजे पहुंचेगी।
    • इसी तरह स्पेशल ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन – चर्लपल्ली) 18, 25 मार्च और एक अप्रैल को प्रति मंगलवार को नाहरलगुन से 13.00 बजे रवाना होगी और गुरुवार को चर्लपल्ली 21:30 बजे पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों से होकर चलेगी ट्रेन

    ये ट्रेनें हारमती जंक्शन, रंगिया जंक्शन, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, खड़गपुर जंक्शन, कटक, विजयनगरम जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, नलगोंडा आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलेंगी।

    होली स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे। इसमें यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित करने के लिए एसी 2-टियर,एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे।

    सीपीआरओ ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।

    सीपीआरओ ने यात्रियों से की ये अपील

    सीपीआरओ ने यात्रा शुरू करने से पहले से ट्रेनों कि विवरण कि जानकारी लेने कि अपील कि है, जिससे यात्रा में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही यात्री ऑनलाइन टिकट भी ले सकते हैं।

    इन होली स्पेशल ट्रेनों का भी हुआ एलान

    होली के त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कटिहार-न्यू दिल्ली, कटिहार-अमृतसर, कटिहार-चंडीगढ़, जोगबनी-आनंदविहार, फारबिसगंज-उदयपुर, कटिहार-मुंबई, डिमरुगढ़-जयनगर स्पेशल, डिमरुगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन का एलान किया गया है।

    घर लौटने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़

    होली के त्योहार में घर जाने के बाद अब घर वापस आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जिसकी वजह से एक बार फिर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का एलान किया जा रहा है। इन ट्रेनों के एलान से घर आने वाले लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें

    Katihar News: कटिहार वालों की बल्ले-बल्ले, होली से पहले मिल गई 10 स्पेशल ट्रेन; टिकट की मारामारी खत्म

    पटना-दरभंगा और गया वालों की बल्ले-बल्ले, ट्रेन से हैदराबाद-बीकानेर और गुवाहाटी जाना आसान; जानिए रूट

    comedy show banner
    comedy show banner