Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Katihar News: कटिहार वालों की बल्ले-बल्ले, होली से पहले मिल गई 10 स्पेशल ट्रेन; टिकट की मारामारी खत्म

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 02:57 PM (IST)

    Katihar News होली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कटिहार डिवीजन से 15 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसके अलावा 10 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें भी विभिन्न शहरों के लिए परिचालित की जाएंगी। यात्री इन ट्रेनों में अपना बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत होगी।

    Hero Image
    कटिहार जंक्शन से चलेगी 10 होली स्पेशल ट्रेन (जागरण)

    संवाद सूत्र, कटिहार। Katihar News: होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने वो यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कटिहार डिवीजन से 15 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए अप और डाउन में निर्धारित ट्रिप के लिए साप्ताहिक रूप में शुरू किया गया है। इसके अलावे कटिहार रेलमंडल से 10 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन थ्रू पास हागी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें कामाख्या न्यू दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर आदि स्टेशनों लिए होली स्पेशल ट्रेन भाया कटिहार परिचालित होगी।

    कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि परिचालित होने वाली ट्रेनों में कटिहार न्यू दिल्ली, कटिहार अमृतसर, कटिहार चंडीगढ़, जोगबनी आनंदविहार, फारबिसगंज उदयपुर, कटिहार मुंबई के अलावा डिमरुगढ़ जयनगर स्पेशल , डिमरुगढ़ गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन अप डाउन में अतिरिक्त रूप में निर्धारित अवधि के लिए रेल प्रशासन द्वारा परिचालित की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि यात्री होली स्पेशल ट्रेन में अपना बुकिंग करा सकते है। जिसके लिए बुकिंग सेवा शुरू है। रेलवे द्वारा होली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

    होली को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़

    होली के त्योहार को लेकर लोग अपने घर लौट रहे हैं। जिससे ट्रेनों पर काफी भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोग आपाधापी कर रहे थे। पहले से ही भड़ी गाड़ी में तील रखने की भी जगह नहीं थी फिर भी लोग उसमें चढ़ने को काफी उतावले थे। सभी लोग होली के त्योहार में अपने-अपने घर लौट रहे हैं जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। स्थिति यह है कि लोग ट्रेन के पायदान पर लटक कर सफर कर रहे हैं।

    लोगों का कहना है कि सभी ट्रेन का यही हाल है और जाना भी जरूरी है तो किसी तरह सफर कर रहे हैं। होली का त्यौहार सभी लोग अपने घरों में मनाना चाहते हैं। इसके कारण जो जहां है वहां से अपने घर वापस लौट रहे हैं। इस स्थिति में पटना गया रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ है।

    भीड़-भाड़ की यह स्थिति घटना को भी दावत दे रहा है। फिर भी लोग इस स्थिति में सफर करने को मजबूर है। हल्की सी चूक में लोगों की जान जा सकती है। लेकिन होली की खुमारी लोगों को घर की ओर आकर्षित कर रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Khagaria News: 20 साल बाद खगड़िया के लोगों का सपना होने जा रहा पूरा, वजह जान दिल हो जाएगा खुश

    Bihar News: बिहार में 2428 वाहन ड्राइवरों का DL निलंबित, 101 का किया कैंसिल; इस वजह से हुआ एक्शन