Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-दरभंगा और गया वालों की बल्ले-बल्ले, ट्रेन से हैदराबाद-बीकानेर और गुवाहाटी जाना आसान; जानिए रूट

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 07:14 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने होली के बाद यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। पटना से हैदराबाद दरभंगा से दौराई बीकानेर से गुवाहाटी और गया से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा नई दिल्ली जोगबनी उधना मुजफ्फरपुर और अन्य मार्गों पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। ये ट्रेनें विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी।

    Hero Image
    पटना-दरभंगा और गया वालों की बल्ले-बल्ले, ट्रेन से हैदराबाद-बीकानेर और गुवाहाटी जाना आसान

    जागरण टीम, पटना/हाजीपुर। होली के बाद जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना से हैदराबाद के लिए 17 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन पटना से चलकर गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, रांची, विलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी।पटना से ट्रेन 17 को दोपहर तीन बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन 03.30 बजे हैदराबाद के चर्लपल्ली पहुंचेगी।

    पटना के लिए ये ट्रेनें भी चलेंगी

    वहीं, चर्लपल्ली से पटना के लिए 19 से 28 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, दरभंगा से दौराई के बीच 22 से 29 मार्च तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    दरभंगा से स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को 13.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मथुरा एवं जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल गाड़ी

    • बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली स्पेशल गाड़ी 15 से 22 मार्च तक चलाई जाएगी।
    • यह ट्रेन बीकानेर से 05.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए आगे रवाना होगी।

    गया से पटना के लिए चलेगी होली स्पेशल

    रेलवे की ओर से 14 से 31 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गया से 02.10 बजे रवाना होगी, जो 17.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे रवाना होगी।

    वहीं से दूसरी ट्रेन पटना के लिए 07.10 बजे चलेगी, जो 09.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 18.10 बजे खुलेगी जो 20.30 बजे गया पहुंचेगी।

    हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के रास्ते होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

    होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर ये ट्रेन गुजरेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।

    गाड़ी संख्या 04078/04077 नई दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी के रास्ते चलेगी।

    • गाड़ी संख्या 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 14.45 बजे चलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 14.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
    • वापसी में गाड़ी संख्या 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च को कटिहार से 18.45 बजे चलकर अगले दिन 00.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04084/04083 नई दिल्ली-कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।

    • गाड़ी संख्या 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 19.15 बजे चलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
    • वापसी में गाड़ी संख्या 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च को कामाख्या से 16.00 बजे चलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04080/04079 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।

    • गाड़ी संख्या 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च को आनंद विहार से 19.00 बजे चलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 23.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
    • वापसी में गाड़ी संख्या 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च को जोगबनी से 06.40 बजे चलकर 15.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 08.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते चलेगी।

    • गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च को बरौनी से 22.30 बजे चलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी।

    • गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर- हुबली स्पेशल 15 मार्च को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे चलकर 16.00 बजे पाटलिपुत्र, 19.25 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली पर पटना और पाटलिपुत्र से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में लंबे रूट की गाड़ियां भी शामिल

    ये भी पढ़ें- समस्तीपुर वालों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट के साथ मिल गई कई स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग

    comedy show banner
    comedy show banner