Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: 'हारमोनियम पर गाना गाता रहता है BDO...', ब्लॉक ऑफिसर का अजब-गजब कारनामा उजागर

    By Rajkumar SahEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    बारसोई बीडीओ हरिओम शरण ने एसडीओ दीक्षित श्वेताम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया जिसके जवाब में एसडीओ ने कहा कि बीडीओ काम से बचने के लिए बहाने बनाते हैं और कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते। उन्होंने मतदाता अपलोडिंग में धीमी गति के लिए भी बीडीओ को जिम्मेदार ठहराया और अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।

    Hero Image
    एसडीओ दीक्षित स्वेतम ने बीडीओ पर काम न करने का लगाया आरोप। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बारसोई (कटिहार)। बारसोई बीडीओ हरिओम शरण द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेताम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद अपनी सफाई में एसडीओ दीक्षित स्वेतम ने कहा की किसी को कम काम करने के लिए कहना अगर मानसिक प्रताड़ना है तब तो यह विकृत मानसिकता का परिचायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री श्वेतम ने कहा कि बीडीओ हरिओम शरण बैक पेन का बहाना करके दिनभर घर में आराम फरमाते हैं। एक हारमोनियम रखे हुए हैं। उसी हारमोनियम पर गाना गाते रहते हैं। काम का इतना लोड है फिर भी वह काम नहीं करते।

    घर बैठ काम करते हैं बीडीओ

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक महीने से नगर क्षेत्र से वे बाहर नहीं निकले होंगे। जबकि 29 पंचायत उनके अंदर में हैं और प्रत्येक पंचायत में अपलोडिंग का काम चल रहा है। परंतु वह घर बैठे ही सारा काम करते हैं।

    उन्होंने कहा कि बीडीओ का पूर्व का भी रिकॉर्ड है कि वह घर पर ही बैठकर ऑफिस चलाते हैं। बैठक में नहीं उपस्थित होते हैं। ऐसे में वरीय पदाधिकारी से हम लोगों को सुनना पड़ता है।

    धीमी है मतदाताओं की अपलोडिंग

    अगर ऐसी बात है तो फिर काम कैसे हो रहा है इस संबंध में पूछने पर श्वेतम ने कहा कि मुख्यालय का प्रखंड है इसलिए मैं स्वयं भी फील्ड में घूमता रहता हूं। निरीक्षण करता रहता हूं। इसलिए काम हो रहा है।

    अगर बारसोई प्रखंड में काम हो रहा है तो उसका श्रेय बीडीओ को नहीं जाता। यह हम लोगों की मेहनत का फल है। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार जिला मतदाता के अपलोडिंग में बहुत पीछे है।

    इसीलिए हम लोगों के ऊपर काम का अधिक लोड है। हम लोगों को कम से कम अन्य जिलों की बराबरी करना आवश्यक है।

    बेइज्जत करने का काम करते हैं एसडीओ साहब- बीडीओ

    बता दें की बीडीओ हरिओम शरण ने यह भी आरोप लगाया था कि मेरे अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मचारियों के समक्ष मुझे बेइज्जत करने का काम एसडीओ साहब करते हैं। ऐसा लगता है कि हमारे साहब किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित है।

    इसलिए बार-बार मुझे ही टारगेट करते हैं। इससे सवाल के जवाब में श्री श्वेताम ने कहा कि यह बिल्कुल निराधार आरोप है कि इस तरह की कोई बात नहीं है। मैं हमेशा उन्हें काम करने के लिए प्रेरित किया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Chunav: क्या कांग्रेस को मिलेंगी मनचाही सीटें? सीट बंटवारे की मेज पर कहां फंस रहा मामला

    यह भी पढ़ें- Bihar Jobs: बिहार में नौकरियों की भरमार, 700 से अधिक युवाओं की होगी सीधी भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner