Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेटी घायल

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में महीनाथपुर पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में श्रीपुर निवासी लक्ष्मण साह की मौत हो गई। वह अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने पूर्णिया जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, कोढा (कटिहार)। आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महीनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उसकी बेटी रिमझिम कुमारी घायल हो गई। मृतक की पहचान श्रीपुर निवासी लक्ष्मण साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि लक्ष्मण साह अपनी बेटी को बीए पार्ट-2 की परीक्षा दिलवाने के लिए पूर्णिया लेकर जा रहे थे।

    इसी क्रम में वे महीनाथपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

    वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें- कटिहार में मुखिया की दबंगई, बुलडोजर से दुकान तोड़ लूट लिए सामान; खड़ी होकर देखती रही पुलिस

    यह भी पढ़ें- Katihar Crime: कटिहार के फसिया टोला में बदमाशों ने एक युवक को सीने में मारी गोली, इलाके में मचा कोहराम