कटिहार में मुखिया की दबंगई, बुलडोजर से दुकान तोड़ लूट लिए सामान; खड़ी होकर देखती रही पुलिस
बारसोई के रांगा मटिया हटिया में दुकानदारों ने मुखिया अहसाब पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है कि मुखिया ने बुलडोजर से उनकी दुकानें तोड़ दीं और सामान लूट लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। प्रखंड के बेलवाडांगी पंचायत के रांगा मटिया हटिया के कुछ दुकानदारों ने आवेदन देकर अनुमंडल पदाधिकारी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।
दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि मुहर्रम के बहाने बीते पांच जुलाई की रात 10 बजे के आसपास स्थानीय मुखिया मो. अहसाब लगभग 200 गुंडों को साथ लेकर लाठी, फरसा, तलवार और बंदूक से लैस होकर बुलडोजर के साथ पहुंचा।
बुलडोजर से तोड़ा दो शेड
रागांमटिया हटिया में स्थित तीन मार्केटिंग शेड में से दो शेड को बुलडोजर से तोड़ दिया। स्थानीय व्यवसायी द्वारा रखे गए चौकी अलमारी को तोड़ दिया, बेचने वाला सामान लूट लिया।
मुखिया के साथ उनके भाई मो. लाडो, बुलडोजर मालिक मो. मुनीम एवं मुखिया के पुत्र शाहरुख थे। जब दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई वे लोग बचाव करने को आए तो उन्हें देखकर लुटेरे तलवार, भाला, फरसा एवं बंदूक लहराने लगे। यह देखकर सभी ग्रामीण काफी भयभीत हो गए।
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को ये जानकारी दी। रात में पुलिस भी आई परंतु पुलिस भी कुछ ना कर सकी। उनकी आंखों के सामने ही तोड़फोड़ होता रहा। पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।
बता दें कि इससे पहले भी मो. अहसाब ने अपनी दबंगता दिखाते हुए हाट लैंड की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया और अक्सर वे बंदूक की नोक पर उल्टे-सीधे काम करते रहते हैं। अपनी मनमानी चलाते रहते हैं।
इन्होंने की शिकायत
शिकायत करने वालों में शिव नारायण दास, पद्मलता देवी, लारूदेवी, धनिया दास, नारद दास, नारायण दास, दिलीप दास, जितेंद्र नाथ दास, रामदास, धीरेंद्र दास, राजन चौधरी, विनोद राय, मेघनाथ दास, दिलीप कुमार राय, धनिका चौधरी, गया नाथ दास, विखल ऋषि, पुतली देवी, तारा देवी, नरेश दास, चैता देवी, महेंद्र दास, सरोज कुमार इत्यादि स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार शामिल है।
मामला गंभीर है। मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। जिला स्तरीय पदाधिकारी से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। - दीक्षित श्वेतम, अनुमंडल पदाधिकारी, बारसोई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।