Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar Crime: कटिहार के फसिया टोला में बदमाशों ने एक युवक को सीने में मारी गोली, इलाके में मचा कोहराम

    कटिहार के फसिया टोला में बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पासवान नामक युवक को सीने में गोली मार दी जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घायल सोनू ने दो हमलावरों करण यादव और आकाश यादव को पहचानने का दावा किया है। घटना के बाद परिजन उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    By Ashish Kumar Singh Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 06 Jul 2025 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    फसिया टोला में बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पासवान नामक युवक को सीने में गोली मार दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के फसिया टोला में बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पासवान नामक युवक को सीने में गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

    बताया जा रहा है कि सोनू पासवान जैसे ही सड़क पर पहुंचा, बुलेट सवार तीन युवक आए और उसे रोककर सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

    आनन-फानन में परिजन घायल सोनू को कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

    घायल सोनू ने अपने बयान में बताया कि हमलावरों में से दो को वह पहचानता है। जिसमें करण यादव और आकाश यादव शामिल हैं। तीसरे हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।

    पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें