Katihar Crime: कटिहार के फसिया टोला में बदमाशों ने एक युवक को सीने में मारी गोली, इलाके में मचा कोहराम
कटिहार के फसिया टोला में बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पासवान नामक युवक को सीने में गोली मार दी जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घायल सोनू ने दो हमलावरों करण यादव और आकाश यादव को पहचानने का दावा किया है। घटना के बाद परिजन उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के फसिया टोला में बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पासवान नामक युवक को सीने में गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सोनू पासवान जैसे ही सड़क पर पहुंचा, बुलेट सवार तीन युवक आए और उसे रोककर सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
आनन-फानन में परिजन घायल सोनू को कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल सोनू ने अपने बयान में बताया कि हमलावरों में से दो को वह पहचानता है। जिसमें करण यादव और आकाश यादव शामिल हैं। तीसरे हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।