Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में दाखिल-खारिज को लेकर बढ़ी परेशानी! 8 हजार से अधिक मामले पेंडिंग, DM ने CO को दिया फाइनल अल्टीमेटम

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 06:14 PM (IST)

    कटिहार जिले में जमीन दाखिल-खारिज के 8689 से अधिक मामले लंबित हैं जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। विभागीय लापरवाही के कारण जमीन मालिकों को अपने जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए अंचल कार्यालय और हलका कर्मचारी के निजी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इस व्यवस्था में लोगों की परेशानी दूर होने की बजाय बढ़ती जा रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    प्रदीप गुप्ता, कटिहार। जिले में जमीन दाखिल खारिज के कछुए की चाल से निष्पादन होने से रैयतदार को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले में 8689 से ज्यादा दाखिल खारिज के मामले अभी लंबित हैं। अंचल में भूमि का दाखिल खारिज कराना मुश्किल भरा कार्य हो गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय लापरवाही से जमीन मालिकों को जमीन का दाखिल खारिज कराने को लेकर अंचल कार्यालय और हलका कर्मचारी के निजी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता हैं। जिससे रैयत दारों का आर्थिक दोहन से भी इंकार नही किया जा सकता है। आमलोगों को अपने जमीन का म्यूटेशन के लिये महीनों इंतजार करना पड़ता है।

    ऑनलाइन दाखिल खारिज सिस्टम भी नकारा साबित होने लगा हैं। इस व्यवस्था में लोगों की परेशानी दूर होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। बताना होगा की तीन माह पहले जिले में 21 हजार मामले दाखिल खारिज के लंबित थे।

    जिला प्रशासन द्वारा इसपर पहल शुरू कर लंबित मामले की निपटारा करने में जुट गई हैं। वहीं, सबसे ज्यादा लंबित अंचल को चिह्नित कर संबधित पदाधिकारी पर कार्रवाई भी शुरू करते हुये कई सीओ के वेतन पर भी जिला स्तर से रोक लगाई है।

    कदवा में अधिक लंबित मामले

    • जिला स्तर पर दाखिल खारिज के मामले में सबसे अधिक लंबित मामले कदवा अंचल में है। कदवा अंचल में 1714 दाखिल खारिज के मामले अंचल स्तर पर लंबित है।
    • जिले के मनसाही अंचल ने बेहतर कार्य करने को लेकर दाखिल खारिज के कोई मामले लंबित नही है। जबकि आधा दर्जन अंचल में दाखिल खारिज मामले का निष्पादन की प्रगति संतोषजनक है।
    • जबकि दूसरे स्थान पर 1276 मामले बारसोई अंचल ,फलका अंचल में 904, आजमनगर अंचल 791, कोढ़ा 715, प्राणपुर 697, कटिहार सदर 685, बलरामपुर 534,बरारी 405,मनिहारी 323, हसनगंज 175, कुरसेला 53,समेली 286,डंडखोरा 79,अमदाबाद अंचल में 52 मामले दाखिल खारिज के लंबित है।

    दाखिल खारिज लंबित से विक्रेता परेशान

    जिले में जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों को दाखिल खारिज समय पर नहीं होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।

    कई आवेदकों की मानें तो ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए आवेदन करने के बाद भी अभी तक म्यूटेशन कार्य नहीं होने से बैंक संबधित लोन लेने का कार्य नहीं हो पा रहा है।

    इसके अलावा भी कई कार्य दाखिल खारिज नहीं होने के कारण रुके हुए हैं। जबकि जल्दी कार्य कराने के चक्कर में ऐसे लोग दलाल के दोहन के शिकार भी हो रहे हैं।

    जिले में लंबित दाखिल खारिज के निष्पादन को लेकर विशेष अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। जिला स्तर पर इसकी समीक्षा कर कार्य में कोताही बरतने वाले अंचल पदाधिकारी के वेतन भी रोका गया है। सभी अंचल पदाधिकारी को 31 दिसबंर तक शत प्रतिशत दाखिल खारिज करने का निदेश दिया है।- सुमन कुमार साह, प्रभारी डीएम कटिहार

    यह भी पढ़ें-

    Darbhanga News: बदल जाएगी दरभंगा शहर की सूरत, चारों तरफ बिछेगा रिंग रोड का जाल; नया प्लान तैयार

    New Year पर शराब की खेप रोकने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, UP के तीन जिलों के DM-SP से साधा गया संपर्क

    comedy show banner
    comedy show banner