Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: बाढ़ से सड़कें हो गई जलमग्न, मरीजों को खाट पर लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोग

    बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अमदाबाद प्रखंड में स्थिति गंभीर है जहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बलुआ और युसूफ टोला से गर्भवती महिलाओं को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि बाढ़ के कारण एम्बुलेंस सेवा बाधित है। अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ से सड़कें जलमग्न हैं जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।

    By Manish Kumar Singh Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    बाढ़ से सड़कें डूबने से खाट पर अस्पताल पहुंच रहे मरीज। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, अमदाबाद (कटिहार)। राज्य के कई जिलों में तेज बारिश से लोगों को जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। प्रखंड में इन दिनों भीषण बाढ़ के कारण हालात काफी बदतर हो गया है। आलम यह है कि मरीजों को अस्पताल तक लाने में भी स्वजनों को काफी परेशानी हो रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को बलुआ गांव की एक गर्भवती सहित युसूफ टोला की एक महिला को उनके स्वजन खाट पर लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद पहुंचे। इन्हें सांस लेने में परेशानी थी।

    थीबलुआ गांव की गर्भवती के स्वजनों ने बताया कि पेट में दर्द होने की शिकायत पर वे लोग महिला को अस्पताल लाए हैं। बताया कि बाढ़ के कारण गांव में एंबुलेंस नहीं जा सकती है इसलिए खाट पर ही लेकर अस्पताल आए हैं।

    उधर युसुफ टोला की मरीज के स्वजनों ने बताया कि उनके मरीज को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी जिसे वे लोग नाव से छोटा रघुनाथपुर गांव तक लेकर आए। वहां से खाट पर लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। बता दें कि पुरा प्रखंड बाढ़ की चपेट में है। आवागमन की सड़कें जलमग्न हैं।

    यह भी पढ़ें- Nalanda News: लोकाईन नदी का तटबंध टूटा, कई गांवों पर बाढ़ का खतरा; प्रशासन नहीं ले रहा सुध

    यह भी पढ़ें- Bihar Flood: कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, तीन बिंदुओं पर बना दबाव