Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Flood: कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, तीन बिंदुओं पर बना दबाव

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:03 PM (IST)

    सुपौल के वीरपुर में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। नेपाल और भारतीय क्षेत्रों में बने बांधों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। कोसी बराज के 25 गेट खोलकर पानी को डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। बुधवार को बराह क्षेत्र और कोसी बराज पर जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई।

    Hero Image
    कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

    संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र एवं समतल क्षेत्र में हो रही वर्षा से कोसी नदी के जलस्तर में व्यापक उतार-चढ़ाव जारी है। जिस कारण कोसी नदी के नेपाल प्रभाग स्थित पूर्वी बाहोत्थान बांध के 26.88 किमी और भारतीय प्रभाग के इस क्षेत्र स्थित सुरसर नदी भाग के झखाड़गढ़ पंचायत स्थित 23.520 किमी के स्तर पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चुन्नी पंचायत भाग के 26.790 किमी एवं मुहम्मदगंज पंचायत भाग के 29.760 किमी पर नए चैनल के निर्माण के बावजूद व्यापक दबाव और कटाव जारी है।

    नेपाल प्रभाग के पूर्वी बाहोत्थान बांध के 26.88 किमी स्पर के डाउन स्ट्रीम लूप भाग में नदी अत्यधिक दबाव बनाते हुए आक्रामक है। कोसी बराज के 25 गेटों को उठाते हुए बढ़ रहे जलस्त्राव को डाउन स्ट्रीम में पास आउट कराया जा रहा है।

    बुधवार को कोसी नदी का जलस्तर सुबह 6 बजे बराह क्षेत्र में 1,15,000 क्यूसेक बढ़ते क्रम में एवं कोसी बराज पर 1,66,150 क्यूसेक घटते क्रम में रहा, जिसमें से 12,700 क्यूसेक दोनों मुख्य नहर में देने के उपरांत 1,53,450 क्यूसेक जलस्त्राव को बराज के डाउन स्ट्रीम में पास आउट कराया गया।

    10 बजे बराहक्षेत्र में बढ़ते हुए 1,28,500 क्यूसेक और बराज पर 1,77,835 क्यूसेक बढ़ते क्रम में रिकार्ड किया गया। 12,700 क्यूसेक नहरों में देते हुए 1,65,135 क्यूसेक जलस्त्राव को डाउन स्ट्रीम भेजा गया।

    फिर 12 बजे दोनों जगह पर जलस्त्राव बढ़ते हुए बराहक्षेत्र में 1,26,200 क्यूसेक बढ़ते क्रम में एवं बराज पर 1,91,910 क्यूसेक बढ़ते क्रम में रिकार्ड किया गया और दोनों मुख्य नहर को जलस्त्राव देते हुए 1,79,210 क्यूसेक को डाउन स्ट्रीम में पास आउट कराया गया।

    दिन के 2 बजे बराहक्षेत्र 1,26,200 क्यूसेक स्थिर क्रम में एवं कोसी बराज पर 1,91,910 क्यूसेक स्थिर क्रम में रिकार्ड किया गया जिसमें से 1,79,210 क्यूसेक जलस्त्राव को कोसी बराज के 25 गेटों को उठाते हुए डाउन स्ट्रीम में पास आउट कराया जा रहा है