Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बिहार में PFI पर कस रहा शिकंजा, NIA की टीम पहुंची कटिहार; संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 02:02 PM (IST)

    बिहार के कटिहार में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दलन में एनआईए की टीम ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएफआई कनेक्शन को लेकर संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। यह मामला पटना पुलवारी शरीफ से जुड़ा है।

    Hero Image
    बिहार में PFI पर कस रहा शिकंजा, NIA की टीम पहुंची कटिहार; संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

    जागरण संवाददाता, कटिहार। बिहार के कटिहार में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दलन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

    युवक से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएफआई कनेक्शन को लेकर संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। यह मामला पटना पुलवारी शरीफ से जुड़ा है।

    बता दें कि पिछले वर्ष पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआईए दफ्तर में एनआईए की छापेमारी के बाद कटिहार एनआईए की रडार पर है।

    फुलवारी शरीफ में छापामारी के बाद पांच बार एनआईए ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी है। रविवार की सुबह भी एनआईए की टीम ने मुफस्सिल थाना के मोंगरा फाटक में छापामारी की।

    ट्यूशन पढ़ाता है संदिग्ध, महिला थाने में हो रही पूछताछ

    यहां ट्यूशन पढ़ाने वाले एक युवक को एनआईए की टीम पूछताछ के लिए उठाया। महिला थाने में संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है।

    बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया से कनेक्शन को लेकर एनआईए की टीम ने छापामारी की कार्रवाई की।

    40 बिंदुओं पर पूछताछ

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने संदिग्ध युवक से 40 बिंदुओं पर पूछताछ की है। छापेमारी में किसी तरह के संदिग्ध दस्तावेज या कागजात एनआईए के हाथ नहीं लगने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे ली घर की तलाशी

    मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह एनआईए ने गुलजार नामक युवक के घर पर छापामारी की। इस दौरान घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की।

    करीब दो घंटे तक युवक के घर पर एनआईए का सर्च ऑपरेशन भी चला। इसके बाद युवक को पूछताछ के लिए महिला थाना लाया गया।

    छापेमारी के दौरान मुफस्सिल पुलिस भी मौजूद थी। पूछताछ में मिले सुराग के विषय में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

    एनआईए की टीम में हैदराबाद के अधिकारी भी शामिल

    बताया जा रहा है कि छापामारी के लिए पहुंची एनआईए की टीम में हैदाराबाद के अधिकारी भी शामिल हैं।

    पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने एनआईए के टीम के पहुंचने की पुष्टि करते हुए किसी तरह की विशेष जानकारी होने से इनकार किया।

    वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि गुजलार ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। बेवजह कुछ लोगों द्वारा इसके संबंध में गलत जानकारी देकर फंसाने का काम किया गया है।

    comedy show banner