Bihar: वैशाली में पीएफआई सदस्य रेयाज अहमद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में है आरोपी
कटहरा ओपी की पुलिस ने ताल सेहान गांव निवासी रियाज अहमद को गिरफ्तार किया है। रियाज अहमद फुलवारी शरीफ पटना से जुड़े 26 लोग में शामिल था। रियाज एसडीपीआई का सक्रिय सदस्य था। पटना पुलिस एवं एनआईए की टीम गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी कर चुकी है।रियाज ने बीते 5 अप्रैल को जमीनी विवाद में अपने पड़ोसी के घर पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया था।

संवाद सूत्र, चेहराकलां (वैशाली) : प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फरार चल रहे सक्रिय सदस्य स्थानीय ताल सेहान गांव निवासी रेयाज अहमद को मारपीट के मामले में कटहरा पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के लिए वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने कटहरा पुलिस की विशेष टीम गठित की थी।
कटहरा ओपी अध्यक्ष जयप्रकाश के नेतृत्व में एसआई सुबोध कुमार, एसआई संतोष तिवारी के अलावा सैप जवान एवं ग्रामीण पुलिस इस टीम में शामिल थे।
एनआईए ने किया था फरार घोषित
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ताल सेहान गांव निवासी मो. रेयाज अहमद पीएफआई का सक्रिय सदस्य रह चुका है, उसके पीएफआई कोषाध्यक्ष के रूप कार्य करने की चर्चा थी।
इसे लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार उनके घर पर छापेमारी कर रही थी। एनआईए टीम ने पीएफआई सदस्य रेयाज अहमद को फरार घोषित कर दिया था।
इसी दौरान पिछले पांच अप्रैल 2023 को जमीन दखल दहानी को लेकर दिव्यांग पड़ोसी मो. फारुक को पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर काफी सनसनी फैल गई थी और वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था।
दो बार विस चुनाव लड़ चुका है रेयाज
जानकारी के अनुसार, रेयाज अहमद महुआ विधानसभा क्षेत्र से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले वर्ष 2015 एवं वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। बताया गया है कि रेयाज अहमद 2008 में पीएफआई का सक्रिय सदस्य बना था और वर्ष 2013 में पीएफआई प्रदेश कमेटी में शामिल हुआ था।
वह वर्तमान में पीएफआई कोषाध्यक्ष के रूप कार्य कर था। पटना पुलिस की फुलवारी शरीफ में छापेमारी के दौरान पीएफआई के संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ था। इसमें मो. रेयाज अहमद का नाम भी सुर्खियों में आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।