Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: होली पर प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, Love Story सुनते ही गांव वालों ने करा दी शादी

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 02:31 PM (IST)

    Katihar News कटिहार में एक अनोखी शादी हुई। एक प्रेमी जोड़े लाडो कुमारी और संजीत कुमार चौहान जो इंस्टाग्राम पर मिले थे ने ग्रामीणों के सामने अपनी प्रेम कहानी साझा की। ग्रामीणों ने दोनों परिवारों की सहमति से गांव के मंदिर में उनकी शादी करा दी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रेमी युगल और परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए अपनी जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला है।

    Hero Image
    कटिहार में प्रेमी युगल की कराई शादी (जागरण)

    संवाद सूत्र, कोढा (कटिहार)। कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करा दी। शादी के दौरान गांव की कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। दोनों ने रजामंदी से शादी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर चल रही थी लव स्टोरी

    बता दें कि विनोद पंचायत निवासी लाडो कुमारी और संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रहा था। दोनों इंस्टाग्राम पर ही खूब बातें करते थे। इसके बाद दोनों और नजदीक आ गए। फिर क्या था होली पर दोनों ने मिलने का प्लान बना लिया। होली के अवसर पर प्रेमी संजीत अपनी प्रेमिका लाडो से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा।

    जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों के समक्ष दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को साझा करते हुए यह कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। शादी करना चाहते हैं। इस पर ग्रामीणों ने दोनों परिवारों के सहमति से गांव के सरस्वती स्थान में दोनों की शादी करा दी।

    इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि प्रेमी युगल और परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए दोनों युवाओं को अपनी जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

    Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर