Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेगी एक जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन, रूट और टाइम टेबल जारी

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:52 PM (IST)

    Katihar News रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 12 फेरों के लिए चलेगी। इसके अलावा रंगिया मंडल में दो मुख्य ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है जो 29 अप्रैल से प्रभावी होगा।

    Hero Image
    आनंद विहार से जोगबनी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन (जागरण)

    जागरण संवाददाता,कटिहार। Katihar News: आगामी गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एनएफ रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है। यह सेवा प्रत्येक दिशा में 12 फेरों के लिए चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा समय की पाबंदी को बढ़ावा देने और ट्रेन की आवाजाही को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एनएफ रेलवे ने रंगिया मंडल में दो मुख्य ट्रेनों के समय में संशोधन किया है।

    जो 29 अप्रैल से शुरू होने वाली रेल यात्रा से प्रभावी होगी। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13247 कामाख्या-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस के लिए उक्त समायोजन किया गया है।

    उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यात्रा सुविधा और कनेक्टिविटी को बढ़ाने तथा गतिशीलता को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है।

    आनंद विहार से रात के 11 बजकर 55 मिनट में होगी रवाना

    वहीं, स्पेशल ट्रेन संख्या 04094 (आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी) समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.55 बजे रवाना होगी और शनिवार को जोगबनी सुबह 07.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04093 (जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल) समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 9.30 बजे रवाना होगी और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल शाम 4.00 बजे पहुंचेगी।

    ये रहेगी स्टॉपेज

    यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बलिया, छपरा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, कटिहार जंक्शन, फारबिसगंज होते हुए दोनों दिशाओं में चलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। संशोधित समय सारणी के अनुसार ट्रेन संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस अब रंगिया जंक्शन पर 07.38 बजे पहुंचेगी और 07.40 बजे रवाना होगी।

    इसी प्रकार से ट्रेन संख्या 13247 कैपिटल एक्सप्रेस न्यू बंगाईगांव 8.30 बजे पहुंचेगी और 08:35 बजे रवाना होगी। सीपीआरओ ने बताया कि इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: बिहार को मिलेंगी 3 प्रीमियम ट्रेनें, दिल्ली जाना होगा आसान; 3 नई रेल लाइन की भी सौगात

    मिथिलांचल को मुंबई से जोड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, इस स्टेशन से होगी रवाना; फिक्स हो गई डेट