Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar Lok Sabha Seat: कटिहार सीट पर इस कांग्रेस नेता के नाम अनोखा रिकॉर्ड, BJP का ऐसा रहा है हाल; पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:01 PM (IST)

    एक समय में कटिहार सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है। कटिहार संसदीय क्षेत्र में अब तक हुए चुनाव में सबसे कम 973 वोट से कांग्रेस के सीताराम केसरी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के प्रिया गुप्ता को पराजित किया था। 1957 में कटिहार में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ। जिसमें कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह पहली बार सांसद बने थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    प्रदीप गुप्ता, कटिहार। कटिहार संसदीय क्षेत्र में अब तक हुए चुनाव में सबसे कम 973 वोट से कांग्रेस के सीताराम केसरी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के प्रिया गुप्ता को पराजित किया था। सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड अब तक भाजपा के निखिल चौधरी के नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1957 में कटिहार में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ। जिसमें कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह पहली बार सांसद बने थे। जबकि इस संसदीय क्षेत्र से अब तक सबसे कम मत के अंतर से जीत सीताराम केसरी के नाम है। 1967 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सीताराम केसरी को 58 हजार 776 वोट मिले थे।

    तारिक अनवर को एक लाख 44 हजार 59 मत मिला था

    उनके प्रतिद्वंदी प्रजा सोशलिस्ट पाटी के प्रिया गुप्ता को 57 हजार 803 मत मिला था। प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के प्रिया गुप्ता ने 1962 में इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के भोलानाथ विश्वास को 17 हजार 537 मत से हराकर सांसद निर्वाचित हुए थे।

    वहीं, इस लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के निखिल कुमार चौधरी ने 1999 में कांग्रेस के तारिक अनवर को सबसे अधिक मत से हराकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करा रखा है। निखिल कुमार चौधरी को दो लाख 80 हजार 911 मत मिला था। जबकि तारिक अनवर को एक लाख 44 हजार 59 मत मिला था।

    तारिक की हार 1999 के चुनाव में एक लाख 36 हजार 852 मत से तारिक अनवर की हार हुइई थी। कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए 18 वीं बार लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होना है।

    कटिहार लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अब तक हुए चुनाव के विजेता व उप विजेता

    • चुनाव वर्ष -- -विजेता -- -- -- - पार्टी -- -- मिले मत -- -- -उप विजेता -- - प्राप्त वोट
    • 1957 -- -- -अवधेश कुमार सिंह -- ( कांग्रेस )78289 -- -शफीकुल हक -- - 24283
    • 1958 -- - भोलानाथ विश्वास ( कांग्रेस ) -- -57290 -- -- -युवराज -- -- -- -- 32952
    • 1962 -- -प्रिया गुप्ता(प्रजा सोशलिस्ट पार्टी )-82531 -- -- भोलानाथ विश्वास -- 64994
    • 1967 -- सीताराम केसरी ( कांग्रेस )-58776 -- -- -- प्रिया गुप्ता -- -- -57803
    • 1971.ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव ( जनसंघ )96422 -- -- सीताराम केसरी -- -83533
    • 1977-युवराज ( जनता पार्टी ) 215074 -- - तारिक अनवर, कांग्रेस -- 85285
    • 1980- तारिक अनवर -- ( कांग्रेस)138099 -- - युवराज -- -- 99943
    • 1984 -- तारिक अनवर -- ( कांग्रेस) 229883 -- यु़वराज -- -183940
    • 1989 -- युवराज -- - (जनता दल)338782 -- -- -तारिक अनवर -- 235604
    • 1991- मो यूनुस सलीम- (जनता दल)174430 -- तारिक अनवर -- 150808
    • 1996-तारिक अनवर-(कांगेस )267927 -- - निखिल कुमार चौधरी, भाजपा 179641
    • 1998- तारिक अनवर -- (कांग्रेस) 337360 -- निखिल कुमार चौधरी, भाजपा 316923
    • 1999- निखिल कुमार चौधरी-(भाजपा) 280911 -- तारिक अनवर -- 144059
    • 2004- निखिल कुमार चौधरी -- (भाजपा)288922 -- तारिक अनवर -- 286357
    • 2009- निखिल कुमार चौधरी -- -(भाजपा) 269834 -- तारिक अनवर -- 255819
    • 2014-तारिक अनवर -- -(एनसीपी)-431292 -- - निखिल कुमार चौधरी- 316552
    • 2019 -- दुलाल चंद्र गोस्वामी -- (जदयू)559423 -- - तारिक अनवर- 502220

    यह भी पढ़ें-

    NDA में कितने नेताओं को परिवार के नाम पर मिले टिकट? RJD ने खंगाली लिस्ट, चिराग और आनंद मोहन को ऐसे लपेटा

    Buxar SP के पास DM से ज्यादा संपत्ति, कैश के मामले में भी आगे; यहां पढ़ें प्रॉपर्टी का ब्योरा