Katihar News: कटिहार में 8 बरातियों की मौत, ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में गई सभी की जान
कटिहार में सोमवार रात एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो बरात लेकर जा रही थी जो सड़क पर खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। घायलों का इलाज कर उन्हें रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, कटिहार। Katihar News: कटिहार के कुर्सेला थानाक्षेत्र के एसएच 77 दियारा चांदपुर टिकापट्टी बजरंगबली मंदिर के नजदीक बरात जा रही स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब एक बजे सड़क पर खड़ी मक्का लदे ट्रैक्टर से स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया।
सड़क पर खड़ा था मक्का लोडेड ट्रैक्टर
बताया जाता है कि बरात बारात पुर्णिया जिला के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कुर्सेला के समीप कोसकीपुर गांव जा रही थी। दियारा चांदपुर पुल के नजदीक सड़क पर रखे मक्का के ढ़ेर पर चक्का चढ़ जाने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी मक्का लोडेड ट्रैक्टर में जा टकराई।
डॉक्टर ने 8 को मृत घोषित कर दिया
जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं स्कॉर्पियो सवार सभी घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जिनमें डॉक्टर ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि सड़क पर लोगों द्वारा मक्का सुखाने व मक्का लोड करने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होने की बात सामने आती है।
लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे पर आधी सड़को पर मक्का सुखाने के लिए पसार दिया जाता है। जिसका खामियाजा सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
मृतक 8 व्यक्ति का विवरण
1)टुनटुन मंडल, उम्र -25 वर्ष, पिता- स्व. वासो मंडल
2)प्रिंस कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता-पृथ्वी मंडल
3) सिक्को कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-मंटू मंडल
4) अजय कुमार मंडल, उम्र-25 वर्ष, पिता स्व करम चंद मंडल
5) ज्योतिष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व. शंकर मंडल
6) रूपेश कुमार, उम्र 15 वर्ष, पिता-छत्तीस मंडल
7) राधा रमन मंडल, उम्र-22 वर्ष, पिता-राजो मंडल
8) धीरज कुमार पोद्दार, उम्र-30 वर्ष, पिता-पवन पोद्दार
कटिहार के कदवा में भी 2 बरातियों की मौत
कटिहार के कदवा बरात जा रही चार पहिया वाहन सडक किनारे पेड़ से टकराया गया। जिससे दो युवक की मौत हो गई वही तीन घायल हो गए। घटना सोमवार रात्री दो बजे की है । बताया जाता है कि कदवा थानाक्षेत्र के परभेली पंचायत के पिपरा से बारात बिजेली गांव जा रहा था। घटना कदवा प्रखंड मुख्यालय के समीप एफसीआई गोदाम के पास घटित हुई है।
वहीं, इस घटना में तीन के घायल होने की सूचना है। सभी का इलाज कटिहार में चल रहा है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया है। मृतक की पहचान रितेश शर्मा एवं किशन शर्मा के रुप में हुई है । दोनो का उम्र लगभग 18 वर्ष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।