Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamakhya Express Derailed : कटिहार में रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी; कई ट्रेनें रोकीं

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    Kamakhya Express Derailed कटिहार-बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा के पास मेलवासा रेल गुमटी के समीप कामख्या एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। गार्ड बोगी पटरी से उतरने से स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है और रेल परिचालन बाधित हो गया था। उदयपुर से जा रही 19615 नंबर की कामख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ है। रेलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

    Hero Image
    कटिहार में रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी; कई ट्रेनें रोकी गईं।

    संवाद सहयोगी, कटिहार/डंडखोरा। Kamakhya Express Derailed : कटिहार बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा स्टेशन पर 19615 अप उदयपुर-कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस बुधवार को बेपटरी हो गई। ट्रेन की पेंट्री कार का पहिया रेल पटरी से उतर गया।

    हालांकि, रेल प्वाइंट के पास लगे डिस्टेंस ब्लॉक पर पहिया चढ़ते हुए आश्चर्यजनक रूप से पटरी पर दोबारा चढ़ भी गया।

    इस क्रम में डिस्टेंस ब्लॉक समेत 182 रेल स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण लगभग एक घंटा चालीस मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा। ट्रेनें रोक दी गईं।

    अधिकारी मौके पर पहुंचे, दोबारा ट्रेन को किया रवाना

    बाद में पेंट्री कार को ट्रेन से अलग कर 12 बजकर 45 बजे रवाना किया गया। सूचना पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही ट्रेन दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई। पटरी से उतरने के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि इस स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। लूप लाइन की पटरी की मजबूती के लिए उसके नीचे गिट्टी फिलिंग का कार्य चल रहा है।

    पेंट्रीकार का चक्का पटरी से उतरा

    इसके लिए एक पटरी के कुछ भाग को एक तरफ उठा दिया गया था। संभावना जताई जा रही है कि इसी कारण पेंट्रीकार का चक्का पटरी से उतर गया।

    बताया गया कि सिंगल लाइन होने से सामने से आती ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए 11 बजकर एक मिनट पर गुरुकवि एक्सप्रेस को डंडखोरा स्टेशन पर रोका गया।

    ऐसे हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी

    सामने से आती ट्रेन कर्मभूमि एक्सप्रेस से क्रासिंग के बाद 11 बजकर तीन मिनट पर गुरुकवि एक्सप्रेस स्टेशन से खुलकर जैसे होम सिग्नल के पास पहुंची कि उसका आखिरी डिब्बा पेंट्रीकार का पहिया पटरी से उतर गया।

    यह पहिया तेज आवाज के साथ स्लीपर को क्षतिग्रस्त करता गया। तेज शोर सुनकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलकर्मी सहित स्थानीय लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। तेज आवाज से यात्रियों भी अनहोनी की आशंका से सहम उठे।

    पटरी पर टूटी हुई कपलिंग।

    चूक साबित हुई तो कार्रवाई करेंगे

    कुछ टेक्निकल फाल्ट के कारण यह घटना घटी है। इसकी जांच की जा रही है। जांच में अगर मानवीय चूक साबित हुई तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। - मनोज कुमार सिंह, एडीआरएम, कटिहार रेल मंडल।

    कुछ स्लीपर हुए क्षतिग्रस्त

    ओवरहालिंग के लिए बुक किए गए पेंट्रीकार कोच संख्या 213460 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। ओवरहालिंग के लिए बुक किए गए कोच के एक लटकते हुए हिस्से ने कुछ स्लीपरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह कोच ट्रेन संख्या 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस द्वारा कामाख्या में मरम्मत के लिए बुक किया गया था। शोर सुनकर ट्रेन को डंडखोरा स्टेशन पर रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। - कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनएफ रेलवे।

    यह भी पढ़ें- Katihar Deoghar Train: कटिहार से देवघर के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

    यह भी पढ़ें- Indian Railway: खुशखबरी! कोडरमा-तिलैया के बीच दिसंबर से दौड़ेंगी ट्रेनें, 4 सुरंग और 7 पुल करेंगी पार