Katihar Deoghar Train: कटिहार से देवघर के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने श्रावणी मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़-देवघर और कटिहार-देवघर के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। डिब्रूगढ़-देवघर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी जबकि कटिहार-देवघर स्पेशल 10 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी। इन ट्रेनों के चलने से कटिहार और सीमांचल के श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

संवाद सूत्र, कटिहार। श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़-देवघर व कटिहार-देवघर के बीच चलेगी।
- स्पेशल ट्रेन संख्या 05926 (डिब्रूगढ़-देवघर) स्पेशल 10 जुलाई से नौ अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 09.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन देवघर 20.25 बजे पहुंचेगी।
- इसी तरह ट्रेन संख्या 05925 (देवघर-डिब्रूगढ़) स्पेशल 11 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को देवघर से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी और डिब्रूगढ़ 08.30 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 23-23 फेरों के लिए चलेंगी।
- स्पेशल ट्रेन संख्या 05716 (कटिहार-देवघर) 10 जुलाई से सात अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन देवघर 04.15 बजे पहुंचेगी।
- इसी तरह ट्रेन संख्या 05715 (देवघर-कटिहार) स्पेशल 11 जुलाई से आठ अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को देवघर से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन कटिहार 21.20 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें पांच-पांच फेरों के लिए चलेंगी।
एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों के रूट, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनएफ रेलवे की इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध है।
उन्होंने यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के विवरणों की जांच करने की अपील की। इन ट्रेनों के परिचालन से कटिहार सहित सीमांचल के श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।