Katihar News: दहेज की राशि नहीं देने पर लड़का शादी से मुकरा, युवती ने की आत्महत्या
कटिहार के कलनाबाड़ी गाँव में एक युवती ने दहेज की मांग पूरी न होने पर आत्महत्या कर ली। बबीता कुमारी की शादी लुत्तीपुर पंचायत के सुरेश कुमार दास से तय थी लेकिन लड़के ने अधिक दहेज की मांग की। भाई के असमर्थ होने पर लड़के ने शादी से इनकार कर दिया जिससे आहत होकर बबीता ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, बलरामपुर (कटिहार)। कलनाबाड़ी गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार बबीता कुमारी की शादी बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत लुत्तीपुर पंचायत के मोरलबाधा गांव में सुरेश कुमार दास के साथ तय हुई थी। नौ मई को विवाह होना था।
घर में विवाह का पंडाल भी बनना शुरू हो गया था, लेकिन जिस घर से तीन दिनों बाद बेटी की डोली उठने वाली थी, आज उसकी अर्थी उठ रही है। तय रकम से अधिक दहेज नहीं देने से लड़का द्वारा लड़की पर दबाव बनाया जा रहा था।
कई सालों से चल रहा था प्रेम संबंध
पिछले कई वर्षों से सुरेश कुमार दास का प्रेम संबंध बबीता कुमारी के साथ चल रहा था। बबीता की मां तथा पिताजी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। मृतका का एक भाई है जिसने मजदूरी कर किसी तरह अपनी बहन के विवाह के लिए दहेज जमा किया था।
आधा बनकर तैयार हो चुका था शादी का पंडाल
रिश्तेदारों में शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। शादी का पंडाल भी लगभग आधा बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन लड़का और उसके स्वजन द्वारा लड़की पर ज्यादा दहेज देने का दबाव बनाया जा रहा था। लड़की का भाई अधिक दहेज देने में असमर्थ था।
इसकी वजह से लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने सोमवार की देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने बलरामपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बलरामपुर थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में फुफेरे साले ने कराया था अस्पतालकर्मी का मर्डर, 48 घंटे में तीन गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना के अथमलगोला में किसान की निर्मम हत्या, खेत में रखवाली करते समय वारदात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।