Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: 4 बीपीएससी टीचरों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, गड़बड़ी सामने आते ही शिक्षा विभाग ने बुलाया

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 05:49 PM (IST)

    बिहार के कटिहार जिले में चार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। बिहार लोक सेवा आयोग ने टीआरई टू के चार विद्यालय अध्यापकों के दस्तावेज सत्यापन में त्रुटियां पाई हैं। इन अध्यापकों को 4 फरवरी को अंतिम सुनवाई के लिए बुलाया गया है। त्रुटियों को सुधारने में विफल रहने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी और वेतन आदि की वसूली की जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, कटिहार। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित टीआरई टू के चार विद्यालय अध्यापक के दस्तावेज सत्यापन के दौरान त्रुटि पाई गई हैं। सभी टीचरों को विभाग द्वारा चार फरवरी को अंतिम सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

    इन शिक्षकों के दस्तावेज में पाई गई त्रुटी

    जिन शिक्षकों के दस्तावेज में गड़बड़ी पाई गई है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायघटटा आजमनगर की विद्यालय अध्यापक दीप शिखा तिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेना बगछल्ला आजमनगर की विद्यालय अध्यापक शिल्पी पटवा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मर्रोवतपुर आजमनगर की विद्यालय अध्यापक इंदु बाला और उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोहिया आजमनगर के विद्यालय अध्यापक उपेंद्र कुमार यादव शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा ने सभी को बुलाया

    • जिला स्थापना प्रशाखा के डीपीओ रूबी कुमारी ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार दस्तावेज जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था।
    • गठित ने जांच के दौरान इन चार विद्यालय अध्यापक के दस्तावेज सत्यापन में त्रुटि पाई हैं। उन्होंने कहा कि चारों टीचरों को चार फरवरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।
    • आपत्तियों के सापेक्ष संतोषजनक प्रमाण पत्र अथवा प्रतिउत्तर अप्राप्त रहने की स्थिति में नियुक्ति रद करते हुए वेतनादि के मद में दिए गये राशि की वसूली किया जाएगा। साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई होगी।

    बीएलओ का कार्य नहीं करने पर शिक्षक हुए निलंबित

    उधर, आलमनगर (मधेपुरा) प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर के शिक्षक जितेंद्र कुमार भगत को बीएलओ का कार्य नहीं करने की वजह से प्रखंड नियोजन इकाई सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर निशांत कुमार के द्वारा निलंबित किया गया है।

    बीडीओ के द्वारा निलंबन को लेकर जारी किए गए पत्र में कहा गया कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के रूप में जितेंद्र कुमार भगत की ड्यूटी लगाई गई थी।

    बार-बार कहने के बावजूद शिक्षक जितेंद्र कुमार भगत ने बीएलोओ एप में लॉग-इन करने और मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के रूप में कार्य करने से इनकार कर दिया।

    विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में उनके द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया। जिस कारण उस मतदान क्षेत्र से नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा नहीं जा सका।

    इनका यह कृत निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उनकी लापरवाही स्वेच्छाचारिता अपने उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है।

    इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसका कोई उत्तर इनके द्वारा नहीं दिया गया। इसके उपरांत इन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलमनगर के माध्यम से दूरभाष पर संपर्क कर प्रखंड कार्यालय आलमनगर बुलाया गया और बीएलो एप के लॉग-इन करने को कहा गया।

    इनके द्वारा ऐसा करने से इनकार कर दिया गया। इस वजह से मध्य विद्यालय गंगापुर प्रखंड आलमनगर में शिक्षक जितेंद्र कुमार भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उच्च विद्यालय विस्पति निर्धारित किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar School News: मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव, किस दिन स्कूल में क्या बनेगा? आ गई पूरी लिस्ट

    बिहार में शिक्षिका की रस्सी से बांधकर पिटाई, वजह कर देगी हैरान; 5 लोगों पर केस दर्ज