Bihar School News: मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव, किस दिन स्कूल में क्या बनेगा? आ गई पूरी लिस्ट
Bihar Education News बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल 15 फरवरी से मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) का मेन्यू बदल जाएगा। नये मेन्यू में केवल शनिवार को ही खिचड़ी दी जाएगी जबकि पहले शनिवार और बुधवार को खिचड़ी दी जाती थी। इसके अलावा अन्य दिनों के मेन्यू में भी बदलाव किया गया है।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार के सरकारी विद्यालयों में 15 फरवरी से बच्चों के मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) का मेन्यू बदल जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मिड-डे मील का नया मेन्यू 15 फरवरी से प्रभावी होगा।
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अब सप्ताह में दो दिन की बजाय एक दिन सिर्फ शनिवार को मध्याह्न भोजन में खिचड़ी मिलेगी।
सरकार द्वारा भोजन का मेन्यू बदल दिया गया है। जिला एमडीएम पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 15 फरवरी से मध्याह्न भोजन का मेन्यू बदल जाएगा।
केवल शनिवार को मिलेगी खिचड़ी
नये मेन्यू में शनिवार को ही खिचड़ी दी जाएगी। पहले शनिवार और बुधवार को खिचड़ी दी जाती थी। इसके अलावा शुक्रवार को पुलाव की जगह चावल और चने का छोला दिया जाएगा।
15 फरवरी से प्रभावी होगा नया मेन्यू
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मध्याह्न भोजन का नया मेन्यू 15 फरवरी से प्रभावी होगा। बच्चों की पसंद के आधार पर मेन्यू में बदलाव किया गया है।
पुलाव को मेन्यू से हटाया गया
इसी तरह पहले शुक्रवार को पुलाव और काबुली चने के छोले दिये जाते थे, जिसकी जगह अब चावल और चने का छोला दिया जाएगा। पुलाव को मेन्यू से हटा दिया गया हुई।
मंगलवार को नहीं मिलेगा जीरा चावल
इसी तरह अब मंगलवार को जीरा चावल नहीं दिया जाएगा। इसकी जगह अब चावल और सोयाबीन-आलू की सब्जी दी जाएगी।
सोमवार को मिलेगी तड़का दाल
इसी प्रकार सोमवार और गुरुवार को तड़का दाल और चावल बच्चों को मिलेगा। तड़का में हरी सब्जी भी मिली हुई होगी।
गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए खोला गया कोचिंग सेंटर
वहीं नवादा जनपद में बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच नवादा की ओर से नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप बाबा दशरथ मांझी प्रतिमा स्थल दशरथ नगर में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए शनिवार को नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
यह कोचिंग सेंटर प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे तक एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए संचालित होगा। जिसका उद्धाटन भूमई गांंव निवासी अकबरपुर प्रखंड कुलना पंचायत के मुखिया करण मांझी, मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष रामलाल मांझी ने की। मंच के संस्थापक ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी की तरह अनपढ़ रूपी पहाड़ को कापी-कलम से काट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोचिंग में बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
रविवार को भी कोचिंग का संचालन होगा। इस दौरान कुलना पंचायत के मुखिया करण मांझी, मंच के संस्थापक व अन्य सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच कापी-कलम समेत शिक्षण सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया।
इस मौके पर मंच के इंदल मांझी, कांग्रेस मांझी, शरण मांझी, विशेश्वर मांझी, गोपाल शरण चौधरी, शिवानी कुमारी, रामविलास मांझी, राजेश सिंह, मनोहर पासवान, अर्जुन चौधरी, प्रमिला मांझी, मुकेश मांझी, भरत मांझी, भोला मांझी, सुधीर मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।