Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: अपने ही मासूम की मौत का 8 लाख में कर दिया सौदा, थाने में जाने के बजाय पंचायत ने कर दिया फैसला

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:52 PM (IST)

    बिहार के कटिहार जिले में एक बच्चे की हत्या कर दी गई। भूमि विवाद के चलते हुई इस घटना में बच्चे के सिर पर लाठी से वार किया गया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत ने बच्चे की जान की कीमत आठ लाख रुपये लगाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। धर्मपुर पंचायत के गोविंदपुर में दो भाई भाइयों के बीच भूमि विवाद में बुधवार को एक बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चे के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही दफन कर दिया गया।

    पुलिस को इस घटना की शिकायत नहीं की गई। इस मामले में पंचायत बैठी और बच्चे की जान की कीमत आठ लाख रुपये लगाई गई। आरोपित ने अपने चचेरे दामाद और भतीजी के नाम पर आठ लाख रुपये की जमीन की गुरुवार को रजिस्ट्री कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष को जांच का आदेश

    बारसोई के एसडीपीओ ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिली है। थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

    जानकारी के अनुसार गांव में मु. सलीमुद्दीन का अपने भाई मु. सलाम के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच सलीमुद्दीन का तीन वर्षीय नाती मु. अयान सलीम के घर चला आया। सलीम ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया।

    इस घटना में अयान गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। घायल बच्चे को आनन-फानन बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया ले जाया गया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    गांव में लगी पंचायत

    अयान लगुआ पंचायत के पाचबरिया निवासी मु. मासूम का पुत्र था। घटना के बाद बच्चे की मां रिंकी खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यद्यपि, घटना की सूचना परिजन द्वारा पुलिस को ना देकर गांव में पंचायती करवा दी गई।

    पंचायत ने मासूम की मौत की कीमत आठ लाख रुपये लगाई। इसके बाद गुरुवार को रिंकी और मासूम के नाम पर आठ लाख की जमीन की सलाम ने रजिस्ट्री कर दी।

    पंचायत के उप सरपंच मु. मुख्तार ने कहा कि मामला थाना तक नहीं पहुंचे, इसलिए पंचायती कर मासूम बच्चे के माता-पिता को आठ लाख की जमीन दी गई है।

    बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। आबादपुर थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    प्रभारी थानाध्यक्ष ने क्या कहा

    मृत बच्चे के स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। एसडीपीओ अजय कुमार के निर्देश पर घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा गया है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    - दुर्गा कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: सुरभि हत्याकांड में बड़ा अपडेट, पति और देवर समेत 5 की गिरफ्तारी के बाद SP ने दी नई जानकारी

    Motihari News: 32 साल बाद 19 लोगों को उम्रकैद की सजा, मॉब लिंचिंग और हत्याकांड मामले में थे दोषी

    comedy show banner
    comedy show banner