Updated: Wed, 26 Mar 2025 05:29 PM (IST)
अस्पताल संचालिका सुरभि हत्याकांड में पति देवर और महिला कर्मी सहित पांच गिरफ्तार। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पति का स्टाफ से प्रेम प्रसंग दूसरा फाइनेंशियल एंगल। षडयंत्र रचने और घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने के साथ छिपाने के आरोप में हुई गिरफ्तारी। जांच में नहीं कर रहे थे सहयोग अब नार्को टेस्ट के लिए न्यायालय में आवेदन देगी पुलिस।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। अगमकुआं में एशिया अस्पताल की संचालिका 30 वर्षीय सुरभि राज हत्याकांड में षडयंत्र रचने और साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में मृतका के पति, देवर, महिला स्टाफ, अस्पताल के एचआर हेड सहित पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसमें मृतका के पति राकेश रौशन (अस्पताल के मालिक), रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार (देवर), एशिया अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारी, अनिल कुमार और एचआर हेड मसूद आलम शामिल हैं। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हम लोगों के पास परिस्थितिजन्य साक्ष्य है।
पहली नजर में लगता है हत्या का कारण पति का स्टाफ से प्रेम प्रसंग हैं, लेकिन फाइनेंशियल एंगल की भी संभावना है। अभी कई बिन्दुओं पर जांच शेष है। छानबीन की जा रही है।
प्राथमिक छानबीन में स्पष्ट है कि घटना को अंजाम देने के लिए कोई बाहर से नहीं आया था, बल्कि साजिश करने और इसे अंजाम देने वाले अंदर से ही है। पूछताछ में आरोपितों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।
आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस मसूद आलम के नार्को टेस्ट के लिए न्यायालय से अनुमति लेगी।
वहीं, मृतका के शरीर पर जख्मों को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि गोली मारने से पहले संचालिका के साथ मारपीट हुई थी, फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस की तफ्तीश में यह बातें भी सामने आई कि करीब डेढ़ से दो माह पूर्व पूर्व से इनके बीच मन मुटाव शुरू हुआ। फिलहाल पुलिस इस पर खुलकर कुछ भी नहीं बोल रही है।
गिरफ्तार पति के पास से मृतका का बुलेट लगा मोबाइल भी जब्त किया गया है। साथ ही कांड में एक मैक बुक, प्रो बुक, पेन ड्राइव, टोपी, सात मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के तीन सिम व शराब की तीन बोतल बरामद हुई है। गिरफ्तार एचआर हेड से ईवीआर बरामद किया है।
एफएसएल और तकनीकी अनुसंधान के बाद हुई गिरफ्तारी
सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि 22 मार्च को दिन के 4.34 बजे सूचना मिली कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ स्थित एशिया हास्पिटल में गोलीबारी की घटना हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हास्पिटल की संचालिका सुरभि राज को गोली मारी गई है। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
सुरभि के पिता राजेश सिन्हा के बयान पर 23 मार्च को अगमकुआं थाना में अस्पताल के कर्मी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। जांच में लिए विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें टेक्निकल टीम भी शामिल थी।
एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। तीन दिनों तक हुई तकनीकी अनुसंधान और साक्ष्य संकलन से कांड में संलिप्त एशिया हास्पिटल के मालिक व मृतका के पति राकेश रौशन, वहां कार्यरत महिला कर्मी सहित अन्य स्टाफ की संलिप्तता मिली। इसके बाद पति सहित अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कई सवालों का जवाब तलाश रही पुलिस
- तकनीकी साक्ष्य और जांच के बाद साक्ष्य मिटने और षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तारी की गई है। पुलिस का दावा है कि उनके पास परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं, लेकिन गोली किसने मारी यह स्पष्ट नहीं हुआ।
- अस्पताल के अंदर किसने घटना को अंजाम दिया और साक्ष्यों को किसके इशारे पर नष्ट किया गया? पुलिस ऐसा क्यो कह रही है कि आरोपितों ने जांच में सहयोग नहीं किया?
- पहली नजर में प्रेम प्रसंग तो दूसरी तरफ फाइनेंशियल एंगल भी सामने आने की बात कहीं जा रही है। बरामद सिम कार्ड किसके है?
- वारदात में इस्तेमाल हथियार कहां और किसके पास हैं? ऐसे कई सवाल है जिनका पुलिस जवाब तलाश रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।