Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सब्जियों के रेट पूछकर दुकान से उल्‍टे पांव लौट रहे ग्राहक, आलू भी दिखाने लगा आंख

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:09 PM (IST)

    गर्मी जिस तरह से बढ़ रही है ठीक उसी तरह से सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए हरी-पत्तेदार सब्जियों का सेवन फायदेमंद होता है लेकिन इनकी बढ़ती कीमत को देखते हुए अब इन्‍हें खरीदना मुश्‍किल हो गया है। सब्जियों में सबसे खास आलू भी आंख दिखा रहा है। आलू का दाम काफी अधिक हो गया है।

    Hero Image
    सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, आलू भी दिखा रहा आंख।

    जागरण संवाददाता, भभुआ। स्वस्थ रहने के लिए हरी साग-सब्जियों काे खाना फायदेमंद होता है। खासकर गर्मी के मौसम में बीमारी से बचने के लिए हरी साग सब्जी व सलाद आदि खाने की सलाह चिकित्सक देते हैं। लेकिन इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका असर लोगों के रसोई पर पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू भी दिखा रहा आंख

    सब्जियों में सबसे खास आलू भी आंख दिखा रहा है। आलू का दाम काफी अधिक हो गया है। इससे जो लोग ढ़ाई या पांच किलो आलू खरीदते थे वे एक किलो पर खरीद रहे हैं। सोमवार को बाजार में आलू 140 रुपये में पांच किलो बिका। इसके अलावा बैंगन, भिंडी, कद्दू, कटहल आदि लगभग सभी सब्जियों के दाम 30 से 40 रुपये प्रति किलो था।

    खीरा-टमाटर खरीदने में भी लोग कर रहे कंजूसी

    गर्मी के दिन में स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद सलाद के लिए टमाटर व खीरा खरीदने में भी लोग कंजूसी कर रहे हैं। टमाटर व खीरा दोनों कुछ दुकानदार 30 तो कुछ 40 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं।

    इस वजह से बढ़ी है कीमत

    दुकानदारों ने बताया कि अचानक काफी गर्मी बढ़ी है। तापमान में वृद्धि हुई है। इसका सब्जी के उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। वहीं जिले में सब्जियों का उत्पादन बहुत कम क्षेत्र में होता है। इससे सभी जगहों पर सब्जी की आपूर्ति होना मुश्किल है।

    भभुआ सहित अन्य प्रखंडों में भी बाहर से ही सब्जी आती है। इसके चलते सब्जियों की आपूर्ति आवश्यकता के अनुसार नहीं हो रही है। इसके चलते सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है।

    दुकानदारों ने बताया कि इन दिनों लोग सब्जी कम मात्रा में खरीद रहा है। आलू का दाम 140 रुपये में पांच किलो है। इससे अधिसंख्य लोग एक किलो ही आलू खरीद रहे हैं। जबकि सब्जियों की खरीदारी लोग 250 ग्राम या आधा किलो ही कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: 

    बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी: अब सब्सिडी पर मिलेंगे ये सामान, चुकानी होगी बेहद कम कीमत; ऐसे उठाएं लाभ

    फ्लिपकार्ट के ऑफिस से 22 लाख का मोबाइल व नगद लूटकर फरार बदमाश, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए साथ