फ्लिपकार्ट के ऑफिस से 22 लाख का मोबाइल व नगद लूटकर फरार बदमाश, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए साथ
फ्लिपकार्ट के ऑफिस से 22 लाख के माेबाइल व 35 हजार नगद लूट की घटना सामने आई है। मामला कटिहार में फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार के समीप की है। घटना में बदमाशों ने कार्यालय कर्मी से करीब 35 हजार रुपये नगद करीब 22 लाख का मोबाइल सेट व सीसीटीवी का डीवीआर लूट लिया। इसमें कर्मचारियों की संलिप्तता का संदेह किया जा रहा है।
संवाद सूत्र,फलका (कटिहार)। फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार के समीप सोमवार की अहले सुबह बाइक सवार पांच अपराधियों ने फ्लिप कार्ट कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम देकर 22 लाख के माेबाइल व 35 हजार नगद लूट फरार हो गए। अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना में बदमाशों ने कार्यालय कर्मी से करीब 35 हजार रुपये नगद, करीब 22 लाख का मोबाइल सेट व सीसीटीवी का डीवीआर लूट लिया।
कर्मचारियों से की जा रही है पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धमेंद्र कुमार, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू की। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है।
मकान मालिक मो. अहसन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि तीन दिन पूर्व कार्यालय में बड़ी घटना घटने की बात फिलिप्कार्ट मैनेजर गोपाल कुमार द्वारा आशंका जताई गई थी। पुलिस मैनेजर सहित कार्यालय के अन्य चार पांच कर्मियों से पूछताछ कर रही है।
लूट की घटना से लोगों में दहशत
एसडीपीओ ने बताया कि सुबह चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
मकान मालिक के बयान के अनुसार, प्रथम द्रष्टया घटना में कार्यालय के कर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लूट की घटना से लोगों में दहशत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।