Kaimur News: कैमूर में 24 घंटे बाद भी नहीं छूटा NH का जाम, महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु बुरी तरह फंसे
Kaimur News कैमूर के कुदरा में नेशनल हाइवे पर 24 घंटे से अधिक समय से जाम है जिससे महाकुंभ यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। हाइवे पेट्रोल कर्मियों ने जाम को खत्म करने की कोशिश की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। इसके चलते महाकुंभ में दूसरे जिले से जाने वाले लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है।

संवाद सूत्र, कुदरा (कैमूर)। Kaimur News: कैमूर के कुदरा व आसपास के इलाके में नेशनल हाइवे 24 घंटे से भी अधिक समय से जाम है। इसके चलते कुंभ आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम में फंसे अन्य लोग भी काफी हलकान रहे। स्थानीय लोगों को भी जाम की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नेशनल हाइवे के इस पार से उस पार आने जाने में भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
सड़क जाम होने के चलते सड़क पार करने में भी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क जाम की स्थिति पुसौली से सासाराम टोल प्लाजा के बीच बनी रही।
मंगलवार शाम तक भी खत्म नहीं हो सका था जाम
इस दौरान हाईवे पेट्रोल कर्मियों को जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, तमाम प्रयासों के बाद भी यहां सोमवार की शाम से शुरू हुए सड़क जाम को मंगलवार की शाम तक भी खत्म नहीं किया जा सका।
इस दौरान हाइवे पेट्रोल कर्मियों की कोशिश रही कि वाहनों को रनिंग कंडीशन में रखा जा सके। हालांकि चंद कदम चलने के बाद जाम की वजह से वाहनों का पहिए थम जाते थे। ऐसी स्थिति में नेशनल हाइवे पर चींटी की रफ्तार से वाहन रेंगते नजर आए। इस स्थिति में महाकुंभ नगरी प्रयागराज आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सड़क जाम में कई घंटों तक फंसा रहना पड़ा।
दूसरे राज्य के लोग भी फंसे
इसके चलते उन्हें खाने-पीने और नित्य क्रिया में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन तीर्थ यात्रियों में बिहार के अलावा काफी संख्या में झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि प्रांतों के रहने वाले लोग भी शामिल थे। नेशनल हाइवे जाम रहने की वजह काफी संख्या में वाहन सवारों को ग्रामीण सड़कों की राह पकड़नी पड़ी।
सड़क जाम के कारणों के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश प्रशासन के द्वारा बिहार से वहां जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। इसके चलते कैमूर व रोहतास जिले में भारी वाहनों का परिचालन बाधित हो गया और सड़क जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई।
इसका प्रभाव छोटे वाहनों के परिचालन पर भी पड़ा और जाम से निकलने की आपाधापी में उन्होंने गलत साइड से चलना शुरू कर दिया। इससे सड़क जाम की स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। नतीजतन कुंभ यात्रियों के चलते हाइवे पर वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि की स्थिति में सड़क जाम से छुटकारा दिलाना काफी दुष्कर कार्य हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।