Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaimur News: कैमूर के लोगों की बल्ले-बल्ले, इस जगह बनने जा रही सड़क; विधायक ने कर दी घोषणा

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:12 PM (IST)

    Kaimur News कैमूर जिले के लोगों के लिए फिर से खुशखबरी सामने आई है। दरअसल यहां के रामगढ़ विधानसभा में 112 जगहों पर पथ निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैमूर में 112 जगह पथ निर्माण की स्वीकृति (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोहनियां (कैमूर)। Kaimur News:  कैमूर जिले का तेजी से विकास हो रहा है। जिले में सड़कों व पुल पुलिया के निर्माण पर सरकार का जोर है। सड़क व पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है। इससे तरक्की के द्वार खुलते हैं। यह बातें रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह ने मोहनियां में डाक बंगला के समीप स्व. राधिका रमण पांडेय स्मृति अस्पताल में प्रेसवार्ता के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक और खुशखबरी सामने आई है कि रामगढ़ विधान सभा में 112 पथों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना (अवशेष) अंतर्गत चयनित व स्वीकृत 112 पथों में ढाई सौ मीटर से लेकर पांच किलोमीटर तक लंबी सड़क बनानी है। रामगढ़, नुआंव व दुर्गावती प्रखंड के साथ मोहनियां के लोग इससे लाभान्वित होंगे।

    इस मौके पर कई लोग रहे मौजूद

    उनका एसवीपी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. सीतारमण पांडेय ने स्वागत किया। इस मौके पर जीबी कालेज रामगढ़ के पूर्व प्राचार्य राधेश्याम सिंह, भवानी रमण पांडेय, संपूर्णानंद तिवारी, डा. बलिस्टर सिंह, अखिलानंद तिवारी, रिंकू मिश्रा, छोटेलाल दुबे, मुरारी उपाध्याय, डब्बू तिवारी, टुनटुन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

    विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। सरकार का कानून व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, रोजगार इत्यादि पर विशेष ध्यान है।

    स्वीकृत सड़क की लिस्ट कराई गई उपलब्ध

    अभियंता प्रमुख ग्रामीण कार्य विभाग पटना द्वारा उन्हें चयनित व स्वीकृत पथों की सूची उपलब्ध कराई गई है। विधायक ने कहा कि छोटे-छोटे टोलों में रहने वाले लोगों को भी यातायात व्यवस्था सुलभ कराना कराना है। इशीपुर से मछनहटा वाया सुधिया तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। हरबल्लभ पुर से गोसैसीपुर व हरबल्लभपुर से चंदोस तक चार चार किलोमीटर सड़क बनेगी।

    उनका प्रयास है कि हर गांव और टोला सड़क मार्ग से जुड़ जाए। रतावर के ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि 15 लाख की लागत से रतवार मौजा में चार साल पहले ट्यूबवेल लगाया है। जिससे आजतक सिंचाई का लाभ नहीं मिला। विधायक ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर शीघ्र बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू कराने को कहा।

    उन्होंने कहा कि जहां जहां ट्यूबवेल बंद हो उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: डीईओ के घर में नोटों का अंबार, गिनती करने में छूटे पसीने, JDU विधायक के एक्शन से जुड़ा कनेक्शन

    Ara News: आरा जंक्शन से यह ट्रेन हो गई बंद, रेलयात्रियों की बढ़ी टेंशन; रेलवे के फैसले से लोग निराश