Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Didi Rasoi: अब दीदी की रसोई में 20 रुपये में मिलेगा खाना, सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    कैमूर के भभुआ में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है। दीदी की रसोई में अब 20 रुपये में भोजन मिलेगा। पेंशन 400 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है। मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा रहे हैं। सात निश्चय योजना के तहत कई विकास कार्य हुए हैं जिससे अब पटना 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

    Hero Image
    अब दीदी की रसोई में 20 रुपये में मिलेगा खाना, सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा

    जागरण संवाददाता, भभुआ। कैमूर जिले के भभुआ नगर में स्थित जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एनडीए की सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार सभी लोगों के लिए विकास कर रही है। इसको ध्यान में रखते हुए अब दीदी की रसोई में 40 रुपये की जगह 20 रुपये में खाना मिलेगा। इससे सबको फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने बताया कि पहले वृद्ध, दिव्यांग व विधवा महिलाओं को चार सौ रुपये पेंशन मिलती थी। अब यह पेंशन 11 सौ रुपये मिल रही है। इसमें सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिला है। सभी लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। यही नहीं घर की छत पर सौर उर्जा संयंत्र सरकार लगवा रही है।

    सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से इस संयंत्र को लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 2015 में सरकार ने सात निश्चय योजना शुरू की। जिसके तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर टोला तक पक्की सड़क आदि कार्य कराए गए। इसके बाद वर्ष 2020 में सात निश्चय योजना-2 संचालित की गई।

    जिसके तहत स्ट्रीट लाइट, सिंचाई सुविधा, टेली मेडिसिन, बाल हृदय योजना आदि का संचालन किया गया। इन सबसे सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर जिला से पटना पहुंचने के लिए बेहतर सड़क हो गई है। अब कोई पांच घंटे में पटना पहुंच सकता है।

    सीएम ने 980.15783 करोड़़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कैमूर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले चैनपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रस्तावित मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया। चैनपुर से वे भभुआ के एसवीपी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने लाभुक संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद 178 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

    सीएम ने मोहनियां डडवा बाईपास पथ एनएच 319, अधौरा प्रखंड में डिग्री कालेज का निर्माण कार्य 14.52 करोड़, जमानियां से ककरैत गंगाजल उद्गम सिंचाई योजना 528.4437 करोड़, सोन कोहिरा लिंक सिंचाई योजना 154.54 करोड़, कैमूर जिला अंतर्गत विघुत शक्ति उप केंद्रों में पावर ट्रासफार्मर क्षमता का विस्तार 8.925 करोड़, कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ प्रखंड के ग्राम बाघी मुसहरटोली एंव दलीपुर में हर घर नल जल योजना 0.42929 करोड़, कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ प्रखंड के ग्राम महुअत में हर घर नल जल योजना 0.292570 करोड़, भभुआ प्रखंड के सोनहन में हर घर जल नल योजना 03922 करोड़, सहित, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, खेल विभाग सहित 178 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

    यह भी पढ़ें- मोहनियां से आरा तक बनेगी फोरलेन सड़क, बाईपास का भी होगा निर्माण; CM नीतीश ने किया एलान

    यह भी पढ़ें- बार-बार 'पास्ट' और 'प्रेजेंट' की बात कर रहे CM नीतीश कुमार, पटना से 200 KM दूर छोड़ा सियासी 'तीर'