Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर जिले की बदलेगी तस्वीर, CM नीतीश ने दी 345 करोड़ की सौगात; नया मेडिकल कॉलेज भी बनेगा

    कैमूर जिले में विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज डिग्री कॉलेज सोन-कोहिरा नदी लिंक परियोजना बाईपास पर्यटन स्थल सुविधाओं का विस्तार प्रेक्षागृह पेयजल आपूर्ति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गंगा जल लिफ्ट योजना ब्लॉक-सह-अंचल कार्यालय भवन सड़क निर्माण और नहर सफाई जैसे कई प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। सीएम ने कहा कि कैमूर जिले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं।

    By Prince Shubham Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    भरखर में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते सीएम नीतीश कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, भभुआ। कैमूर जिले में प्रगति यात्रा के क्रम में मंगलवार को आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि कैमूर में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराने, सोन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का विकास, मोहनियां में बाईपास का निर्माण कराने के संबंध में भी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, सीएम नीतीश ने अधौरा पहाड़ स्थित पर्यटन स्थल सुविधाओं का विस्तार, कैमूर जिले में प्रेक्षागृह का निर्माण, अधौरा प्रखंड में अवस्थित गांवों में सोन नदी से पेयजल की आपूर्ति, कैमूर में स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण, जमानियों गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करने, कैमूर जिले के मोहनियां, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा, भगवानपुर एवं नुआंव में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराने की घोषणा की।

    इसके अलावा, मोहनियां में नरौरा से सेमटिया गांव तक रोड और रामपुर प्रखंड के बगहींहेड से रामपुर पाली होते हुए नहर की सफाई का कार्य कराने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि कैमूर जिले में सब तरह के काम करा दिए हैं, कुछ नए काम और कराए जाएंगे। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा।

    • सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में कैमूर पहुंचने पर लगभग 345 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 169 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
    • इसके अलावा, सीएम ने भरखर, अधौरा, चैनपुर में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया, जबकि भभुआ के समाहरणालय में मुंडेश्वरी सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

    सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, श्रम मंत्री संतोष सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित अन्य भी थे।

    भरखर में रिमाेट से सीएम ने किया योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10:45 बजे मोहनियां प्रखंड के भरखर गांव में पहुंचा। हेलीपैड से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उनका काफिला भरखर के पंचायत सरकार भवन के समीप पहुंचा। जहां सरकार के आला अधिकारी उनका इंतजार कर रहे थे।

    उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मोहनियां की विधायक संगीता कुमारी व रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह मौजूद थे। यहां से मंत्रियों के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर भरखर गांव में बने तालाब घाट पर पहुंचे।

    महिलाओं का हाथ जोड़कर किया अभिवादन

    वाहन से नीचे उतरकर छठ घाट पर बैठी महिलाओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बाल पार्क का निरीक्षण किया। यहां से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। कक्षा में छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली। छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी।

    यहां से सीएम बगल में बने पंडाल में पहुंचे। जहां विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट लगा था। जिसका रिमोट से उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: मेट्रो से पुलों तक विकास की नई उड़ान, दो से तीन वर्षों में दिखेगी सुनहरी तस्वीर

    ये भी पढ़ें- New Expressway: बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?