Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में धड़ाधड़ कटेगा बिजली कनेक्शन, विभाग ने दी अंतिम चेतावनी

    Bihar Bijli News बिजली बिल का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। बिजली विभाग अब ऐसे लोगों का कनेक्शन काटने जा रहा है जिनके बिजली बिल ज्यादा हैं। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने कहा कि विभाग ने यह कदम राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया है। बिजली विभाग के इस अभियान से बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।

    By Prince Shubham Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    भभुआ में विद्युत विभाग चला रहा अभियान। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार में इन दिनों बिजली बिल संग्रहण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली विभाग ने अब सख्ती शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भभुआ में भी विभाग बिजली कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। बिजली विभाग के इस अभियान से बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।

    इस संबंध में कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने कहा कि विभाग ने यह कदम राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया है, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले अधिकतम बकाया राशि की वसूली की जा सके।

    बकाया राशि का करें भुगतान

    बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी लगातार उन उपभोक्ताओं के यहां जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं को उनकी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

    यदि उपभोक्ता के द्वारा अपना बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है तो उनके विद्युत कनेक्शन को अस्थायी रूप से काट दिया जा रहा है। वैसे उपभोक्ता के लिए आसान किस्तों में विपत्र भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो एकमुश्त राशि जमा करने में असमर्थ हैं।

    इस सुविधा का ले सकते हैं लाभ

    उपभोक्ता यदि चाहें तो सबंधित विद्युत कार्यालय से संपर्क कर किस्त का निर्धारण भी करा सकते हैं। यह सुविधा उनके लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनके ऊपर बड़ी राशि का बकाया है और एक बार में पूरी राशि का भुगतान करना कठिन है।

    विभाग ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन्हें पुनः कनेक्शन बहाल करने के लिए रिकनेक्शन शुल्क जमा करना होगा। सिंगल फेज उपभोक्ताओं के लिए यह शुल्क सौ रुपये और एलटीआईएस (छोटे उद्योगों) के लिए नौ सौ रुपये निर्धारित किया गया है।

    यह शुल्क भुगतान करने के बाद ही उनका कनेक्शन पुनः जोड़ा जाएगा। बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी अगर कोई उपभोक्ता बिना विपत्र की राशि का भुगतान किए बिजली का उपभोग करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 

    यूपी के इस जिले में कटिया डालकर कर रहे थे बिजली चोरी... पहुंच गई टीम तो मची खलबली, कई घरों के कनेक्शन काटे

    Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन