Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावणी मेला के लिए बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर सज-धजकर तैयार, भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    जमुई के बाबा धनेश्वरनाथ धाम में 13 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होगा जो 9 अगस्त तक चलेगा। मंदिर न्यास परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मंदिर में साफ-सफाई पेयजल बिजली सुरक्षा और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए विशेष शेड बनाए गए हैं। 11 जुलाई को विधायक श्रेयसी सिंह मेले का उद्घाटन करेंगी।

    Hero Image
    13 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के लिए बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर सज-धजकर तैयार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सिकंदरा(जमुई)। बाबा वैद्यनाथ धाम के उपलिंग के रूप में विख्यात स्वयंभू मंदिर बाबा धनेश्वरनाथ धाम (शिवडीह) में एक माह तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 13 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसका समापन 09 अगस्त को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावणी मेला को देखते हुए प्रशासनिक महकमा से लेकर मंदिर न्यास परिषद पूरी तैयारी कर रखी है। मंदिर भी श्रद्धालुओं के आने के इंतजार में सज-धजकर तैयार है। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना है।

    श्रद्धालुओं की सुविधा होगी प्राथमिकता

    इसको लेकर मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष सरिता सिंह रानी एवं सचिव पीसी पाठक ने बताया कि पूरे सावन महीने में बाबा धनेश्वरनाथ धाम में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

    इन व्यवस्थाओं को रखा जाएगा दुरुस्त

    मंदिर विकास को लेकर न्यास समिति की ओर से संयोजक बनाये गए सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर मंदिर और मंदिर परिसर के आसपास की साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।

    इसके साथ ही मोबाइल, टॉयलेट की व्यवस्था, निरंतर विद्युत पूर्ति, दंडाधिकारियों, सुरक्षा बलों और वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति के साथ कांवरिया यात्रियों को ठहरने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।

    महिलाओं के भी होगी सुविधाएं

    बताया कि वैद्यनाथ धाम देवघर मंदिर के तर्ज पर इस मंदिर में भी महिला श्रद्धालुओं के सेवार्थ सूर्य की तपिश से बचने के लिए शेड का निर्माण कराया गया है, जिसमें पंखे की सुविधा भी प्रदान की गई ताकि महिलाओं को कोई परेशानी न हो सके।

    बताया कि चारों तरफ बाउंड्री-वाल निर्माण, प्लास्टर व रंग-रोहन के अलावा बाउंड्री-वाल के ऊपर चारों ओर लाइट की व्यवस्था, मंदिर द्वार प्रवेश में ग्रेनाइट के साथ सीढ़ी निर्माण एवं महिला व पुरुष स्नानागार के साथ टॉयलेट आदि की सुदृढ़ व्यवस्था कर दी गई है।

    हालांकि, शौचालय को निर्माणाधीन बताया। बताया कि महादेव की असीम अनुकंपा पाकर स्वयं दो माह से 10 घंटे मंदिर में समय देकर श्रद्धालुओं की सुविधा में लगा हूं।

    24 घंटे उपलब्ध रहेगी सुविधा

    उन्होंने कहा कि 24 घंटों की तर्ज पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन की तैनाती, तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी।

    महिला, पुरुष एवं वीआइपी दर्शन की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश वोलेंटियर्स को दिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए इंट्री और एग्जिट प्वाइंट की भी व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित कर दी गई है।

    बताया कि शिवगंगा में फैली गंदगी की साफ-सफाई में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाकर शिवगंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।

    बताया कि सावन की पहली सोमवारी से पूर्व 11 जुलाई शुक्रवार को श्रावणी मेला का उद्घाटन जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह के हाथों की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर गिरी गाज, 32 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

    यह भी पढ़ें- Bihar News: नीलामी के बाद भी नहीं मिल खरीदार, विभाग ने सात दिनों में सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश