Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News:: लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर गिरी गाज, 32 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    गोपालगंज जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 32 वाहन चालकों के लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। यह कार्रवाई जनवरी से जून तक की गई जिसमें लापरवाह चालकों की सूची ई-डार पोर्टल पर पुलिस द्वारा दी गई थी। हादसों को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।

    Hero Image
    लापरवाही से वाहन चलाने वाले 32 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के अलग-अलग जगहों पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने व सड़क पर गाड़ी चलाते समय लापरवाही बरतने वाले 32 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग की तरफ से निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, लाइसेंस को रद्द करने के लिए प्रस्ताव भी परिवहन विभाग की तरफ से बनाया गया है। बता दें कि बलथरी व अन्य जगहों पर परिवहन विभाग की तरफ से अभियान चलाकर की वाहनों जांच जा रही है।

    यातायात पुलिस की ओर से भी वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग की तरफ से 32 वाहन चालकों के लाइसेंस को बीते जनवरी से जून माह तक निलंबित किया गया है।

    पुलिस की तरफ से भी हादसे में होने वाली मौत के बाद ई-डार पोर्टल पर लापरवाह वाहन चालकों की सूची बनाकर दी गई थी। इसके आधार पर परिवहन विभाग ने जांच के बाद लाइसेंस को निलंबित किया है।

    एडीटीओ एसएम राजू ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने व लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने वाले वैसे वाहन चालकों को चिह्नित किया जाता है, जो लगातार वाहन चलाते समय गलतियां करते हैं।

    लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग की तरफ से लाइसेंस को निलंबित करने का कार्य किया जाता है।

    बीते जनवरी से जून माह तक हादसे में लोगों की मौत होने पर यातायात थाना की पुलिस की तरफ से ई-डार पोर्टल पर चालक के नाम व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को दर्ज किया गया।

    ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से उनकी जांच कर 32 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है, ताकि हादसों को कम किया जा सके।

    इनका ड्राइविंग लाइसेंस हुआ निलंबित

    गोपालगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले लापरवाह वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है। परिवहन विभाग की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार धनंजय कुमार सिंह, सहदेव कुमार, प्रशांत सिंह, नागेंद्र साह, रंजय कुमार और अभय सिंह के लाइसेंस निलंबित किए गए।

    इसके अलावा रौशन सिन्हा, अजीत कुमार, मो. परवेज आलम, इमरान हुसैन, बिरजू कुमार, मुन्ना यादव, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, संजय कुमार पंडित, फतेह आलम, पप्पू कुमार, सद्दाम हुसैन, मुन्ना कुमार, अनूप कुमार व मुन्ना अंसारी सहित 32 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है।

    हादसे में जान जाने के बाद की गई कार्रवाई

    जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले 32 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग की तरफ से निलंबित किया गया है। इसमें अधिकांश कार्रवाई हादसे में लोगों की जान जाने के बाद यातायात थाना की पुलिस की अनुशंसा के बाद की गई है।

    परिवहन विभाग के पदाधिकारी की मानें तो दस ऐसे कार्रवाई है, जो लापरवाही से वाहन चलाने व दूसरे को नुकसान पहुंचाने के कारण की गई है। इस कार्रवाई से सड़क दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया गया।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: नीलामी के बाद भी नहीं मिल खरीदार, विभाग ने सात दिनों में सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: 'खेला' करने वाले 534 शिक्षकों पर गिरी गाज, DEO ने रोकी सैलरी; शोकॉज नोटिस जारी