Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: नीतीश के मंत्री ने PK को बताया 'दरबारी', चिराग के बयान पर बोले- दो भाइयों के बीच की खटपट...

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:26 PM (IST)

    मंत्री रत्नेश सादा ने प्रशांत किशोर को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि वे रुपया लेकर नेताओं के तलवे चाटते हैं। उन्होंने विद्युत खनन और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों पर असंतोष जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में काम करने का निर्देश दिया। संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया और आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया गया।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जमुई। मद्य निषेध सह निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने प्रशांत किशोर को 'सबसे भ्रष्ट' बताते हुए कहा कि उनसे बड़ा कोई दरबारी नहीं है। रुपया लेकर नेताओं के तलवे चाटने की उनकी आदत रही है। मंत्री 20 सूत्री की बैठक सहित अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जमुई पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर चिराग पासवान द्वारा निशाना साधे जाने के सवाल पर कहा कि यह दो भाइयों के बीच की खटपट है। इसे निपटा लिया गया है। रही बात अपराध और भ्रष्टाचार की तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाती है।

    'खनन, विद्युत और ग्रामीण कार्य विभाग के खिलाफ होगी कार्रवाई'

    20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन मंत्री रत्नेश सादा ने जिले में खान एवं भूतत्व, विद्युत तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन सभी विभागों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

    20 सूत्री की बैठक के बाद जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि उक्त सभी विभाग के अधिकारियों ने पिछली बैठक में उठे मुद्दों पर दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं किया है। इसके अलावा और भी कई तरह की शिकायतें मिलने की बात मंत्री ने कही है।

    यहां यह बताना लाजिमी है कि विद्युत और खनन विभाग की लापरवाही के कारण जिले में कई लोगों की जान चली गई। खनन विभाग में बालू घाट के बंदोबस्तधारियों तथा स्टाकिस्टों को खुली छूट दे दी गई है। इसी प्रकार ग्रामीण कार्य विभाग में भी ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है।

    'गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर काम करने की डाल लें आदत'

    20 सूत्री प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा ने बुधवार को संवाद कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर काम करने की आदत डाल लें। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। मंत्री ने बारी-बारी से सभी विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।

    इस दौरान उन्होंने योजनाओं की भौतिक स्थिति की अद्यतन जानकारी ली तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया। उक्त बैठक में विधायक श्रेयसी सिंह, प्रफुल्ल मांझी, जिला पदाधिकारी श्री नवीन, पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार सहित जिले भर के अधिकारी, 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के अलावा सभी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मौजूद थे।

    बैठक के उपरांत मंत्री ने संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि रंजन, टीम पिरामल भरत पाठक, आभा एनजीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मीपुर, खैरा, सोनो एवं बरहट के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारीयों एवं कर्मियों का नाम शामिल है।

    आकांक्षा हाट का उद्घाटन

    संपूर्णता अभियान समापन समारोह के उपलक्ष में आकांक्षा हाट का 20 सूत्री प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा द्वारा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई के प्रांगण में किया गया। यह आयोजन नीति आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इसके लिए विभिन्न विभाग द्वारा स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए वोकल फार लोकल थीम अंतर्गत स्टॉल लगाए गए थे।

    जिला पदाधिकारी ने बताया कि वोकल फार लोकल कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे अगले सात दिनों तक प्रदर्शित किया जाएगा। इधर, मंत्री ने सदर प्रखंड अंतर्गत खरगौर गांव पहुंचकर स्वाभिमान संकुल संघ की जीविका दीदियों से संवाद भी स्थापित किया।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव के 'दोस्त' को NDA ने दिया ऑफर, 60 सीटों वाली बात से क्रैक होगी डील?

    यह भी पढ़ें- 'अगर जन सुराज की सरकार बनी तो 1 हफ्ते के अंदर...', PK के निशाने पर 100 नेता; साफ कर दी अपनी मंशा