Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रगति मेहता की RJD में हुई घरवापसी, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 05:28 PM (IST)

    गिद्धौर के एनडीए नेता प्रगति मेहता ने राजद में वापसी की, तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस घटना से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह है और गिद्धौर क ...और पढ़ें

    Hero Image

    एनडीए नेता प्रगति मेहता ने दोबारा थामा राजद का दामन। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई)। गिद्धौर निवासी एवं एनडीए नेता प्रगति मेहता ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। रविवार को पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पुनः पार्टी की सदस्यता दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रगति मेहता के राजद में शामिल होने से झाझा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिले के राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। वहीं, गिद्धौर का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया है।

    राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गिद्धौर लौटे प्रगति मेहता ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।

    उन्होंने कहा कि मैं राजद का पुराना सिपाही हूं। पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है। इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में साफ दिखाई देगा।

    एनडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित एनडीए के बड़े नेता बिहार में तेजस्वी यादव के विजय रथ को रोकने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली।

    राज्य की जनता ने इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनाने का मन बना लिया है। एनडीए की लहर अब बिहार से समाप्त हो चुकी है।

    प्रगति मेहता के राजद में शामिल होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाझा से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधान पार्षद कारी सोहेब, त्रिवेणी यादव, युवा राजद नेता लखींद्र यादव आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar: फर्जी डिग्री वाले शिक्षक ने किया बड़ा खेल, दस्तावेज की जांच का आदेश... नौकरी में रहते रेगुलर मोड में कर लिया बीएड

    यह भी पढ़ें- Chhath Puja: छठ पर्व पर घर लौटने की होड़, खचाखच भरी हुई हैं ट्रेन