Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आओ-आओ, भाग-भाग, देख लेंगे...' जमुई में आमने-सामने आए पुलिस और बालू तस्‍कर, एक घंटे तक एक-दूसरे को ललकारते रहे

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    अवैध बालू खनन के खेल में तस्कर किस कदर बेखौफ हो गए हैं इसकी बानगी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना बालू घाट पर रविवार सुबह दिखी। एक घंटे से अधिक समय तक किऊल नदी का पतौना घाट रणक्षेत्र की तरह सजा रहा। तस्कर और पुलिस आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान पुलिस खदेड़ रही थी तो तस्कर देख लेने की धमकी दे रहे थे।

    Hero Image
    Jamui News: ट्रैक्टर को जब्त कर ले जाती पुलिस।

    संवाद सूत्र, बरहट (जमुई)। अवैध बालू खनन के खेल में तस्कर किस कदर बेखौफ हो गए हैं, इसकी बानगी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना बालू घाट पर रविवार सुबह दिखी। एक घंटे से अधिक समय तक किऊल नदी का पतौना घाट रणक्षेत्र की तरह सजा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्कर और पुलिस आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान पुलिस खदेड़ रही थी तो तस्कर देख लेने की धमकी दे रहे थे। समय रहते मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार अतिरिक्त बल के साथ बालू घाट नहीं पंहुचते तो किसी बड़ी घटना से मना नहीं किया जा सकता था।

    दरअसल, मलयपुर थाना क्षेत्र व सदर थाना क्षेत्र को छूती किऊल नदी के पतौना बालू घाट से अवैध खनन की सूचना पर मलयपुर पुलिस की एक टीम पहुंची थी। इस टीम में एक पुरुष एसआइ और तीन महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं।

    दोनों ओर से हुई डायलॉगबाजी

    पुलिस गाड़ी को देखकर पहले तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस गाड़ी से एसआइ के अलावा तीन महिला पुलिसकर्मी उतरीं तो तस्करों ने भागना बंद कर दिया। ये पुलिस कर्मियों को ललकारने लगे। इस दौरान तस्करों की संख्या बढ़ने लगी और ये चारों तरफ से पुलिस की घेराबंदी करने लगे।

    एसआइ ने मलयपुर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। इसके बाद सादे वेश में ही तुरंत अतिरिक्त बल के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। बावजूद, तस्कर वहां से नहीं हटे। एक घंटे के घटनाक्रम में आओ-आओ, भाग-भाग, देख लेंगे के डायलाग दोनों ओर से चलते रहे।

    पुलिस ने तस्‍करों को दौलतपुर की तरफ खदेड़ा

    फिर पुलिस ने तस्करों को सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की ओर खदेड़ दिया। यहां से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। एक बाइक भी जब्त की गई है। इससे पहले काफी बालू ट्रैक्टरों के माध्यम से तस्कर लेकर भाग चुके थे।

    पिछले वर्ष भी इसी जगह पर पुलिस और तस्कर आमने-सामने थे। मलयपुर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर बालू का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। पतौना घाट पर जुटे बालू तस्करों व ट्रैक्टर की पहचान की जा रही है। प्रथम दृष्टया दौलतपुर की ओर से नदी में ट्रैक्टर घुसने की बात सामने आई है।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar News: सम्राट ने इस विभाग में निकाली 4500 पदों पर भर्ती, मगर नीतीश की भी हो गई किरकिरी, जानें क्यों मचा बवाल?

    Bihar Politics: सत्ता में क्यों आना चाहती है RJD? परिवारवाद समेत इन मुद्दों पर JDU ने लालू-तेजस्वी पर फिर कसे तीखे तंज

    comedy show banner
    comedy show banner