Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागकर की थी शादी, आठ महीने बाद युवक की हत्या; जमुई स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से शव बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 16 May 2025 06:00 PM (IST)

    जमुई में हीरा रविदास के पुत्र मुन्ना रविदास की हत्या कर दी गई। उनका शव किउल-झाझा रेलखंड पर जमुई स्टेशन के पास मिला। परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मुन्ना ने आठ महीने पहले भागकर शादी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर विलाप करती मां, बहन व अन्य। जागरण

    संवाद सूत्र, बरहट (जमुई)। थाना क्षेत्र के पेंघी निवासी हीरा रविदास के पुत्र मुन्ना रविदास (35) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह मुन्ना का शव किउल-झाझा रेलखंड अंतर्गत जमुई स्टेशन से सटे बायपास ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। स्वजनों ने मृतक की पत्नी सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि पेंघी निवासी हीरा रविदास के पुत्र मुन्ना रविदास ने बीते अक्टूबर माह में गांव के ही मदन रविदास की बेटी बिंदू कुमारी संग भागकर प्रेम विवाह किया था। शुरुआती नाराजगी के बाद सब कुछ ठीक हो गया था। कुछ दिन पहले बिंदू के माता-पिता उसे भाई की शादी में अपने घर ले आए थे।

    इनके खिलाफ केस दर्ज

    घटना के बाबत मृतक की मां रंजू देवी ने बहू बिंदू कुमारी, ससुर मदन रविदास, सास पंचा देवी, साला गुड्डू कुमार, दिवाकर कुमार, राजू कुमार सहित अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए केस दर्ज कराया है।

    पुलिस को दिए आवेदन में मां ने बताया है कि साला गुड्डू कुमार, दिवाकर कुमार और राजू कुमार मेरे पुत्र को बहला-फुसला कर चेन्नई से बुलाकर हत्या कर दी। पुत्र से अंतिम बात झाझा स्टेशन आने के बाद हुई थी। तब पुत्र ने बताया था कि उसका साला लोग रिसीव करने के लिए जमुई स्टेशन आया हुआ है।

    मामले की छानबीन शुरू

    इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन, रेल डीएसपी एजाज हाफिज मनी, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, रेल जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

    घटनास्थल रेल थाना जमुई में पड़ने के कारण रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित मृतक की सास पंचा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पैंट के जेब से एक सुसाइड पत्र भी बरामद हुआ है। हालांकि, स्वजन हैंडराइटिंग मृतक के नहीं होने की बात पुलिस को बता रहे हैं।

    प्रथमदृष्टया हत्या कर शव को पटरी पर फेंकना प्रतीत हो रहा है। मामले में अनुसंधान जारी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। - एजाज हाफिज मनी, रेल डीएसपी, किउल

    ये भी पढ़ें- शादी के एक महीने बाद 15 साल की लड़की के साथ पकड़ा गया बिहार का लड़का, दिल्ली से जुड़ा कनेक्शन

    ये भी पढ़ें- पुरैना तिहरे हत्याकांड मामले में आया फैसला, 11 दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा