Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जमुई में शरारती तत्वों ने बजरंगबली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त, मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:50 PM (IST)

    Bihr Crime News बिहार के जमुई में गिद्धेश्वर पहाड़ की चोटी पर स्थित पक्षीराज जटायु धाम में स्थापित हनुमान मंदिर को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में लगे त्रिशूल व पताका को मंदिर परिसर से बाहर फेंक दिया और मंदिर की टाइल्स भी उखाड़ दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

    Hero Image
    शरारती तत्वों ने बजरंगबली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, खैरा (जमुई)। बिहार के जमुई में गिद्धेश्वर पहाड़ की चोटी पर स्थित पक्षीराज जटायु धाम में स्थापित बजरंगबली मंदिर को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

    शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में लगे त्रिशूल, बैटरी, लाइट, पताका को मंदिर परिसर से बाहर फेंक दिया एवं टाइल्स को भी उखाड़ दिया। साथ ही मंदिर के गेट की चिटकनी भी तोड़ दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

    इधर, घटना की सूचना मिलते ही गरही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने गए।

    सालभर पहले हुआ था मंदिर का निर्माण

    मंदिर का निर्माण लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था। 30 अगस्त को श्रद्धालुओं ने बजरंगबली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा उत्साहपूर्वक की थी। तब से स्थानीय श्रद्धालु सोमवार एवं पूर्णमासी के दिन पूजा-अर्चना करने मंदिर जाने लगे।

    पांच दिन पहले बिशनपुर में भी घट चुकी है ऐसी घटना

    पांच दिन पूर्व बिशनपुर पंचायत के भलनी गांव स्थित माता विषहरी की प्रतिमा को भी शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन अभी तक कुछ सफलता नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में लॉरेंस गिरोह से जुड़ा बिहार के इस गांव का कनेक्शन, अबतक 8 हो चुके हैं गिरफ्तार

    आठ लाख रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

    जमुई की बरहट थाना पुलिस ने आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के एकडरबा गांव निवासी पंकज यादव और राजेश यादव के रूप में हुई है।

    एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पाड़ो निवासी नरेश प्रसाद से दो अलग-अलग नंबर से आठ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जिसको लेकर बरहट थाना में केस दर्ज किया गया था।

    एसडीपीओ ने बताया कि पंकज आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। उसके ऊपर लोन के पैसे जमा करने का दवाब था। जिसको लेकर फेसबुक पर एक फिल्म देखने के बाद रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। वह पिछले महीने ही पश्चिम बंगाल से सिम कार्ड खरीद कर रंगदारी मांगने लगा।

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात होने से बच गई।

    Bihar News: अनजान से लिफ्ट लेते समय रहें सावधान! मुजफ्फरपुर में गाड़ी बैठाकर बदमाशों ने लूटे 82 हजार रुपये