Bihar News: अनजान से लिफ्ट लेते समय रहें सावधान! मुजफ्फरपुर में गाड़ी बैठाकर बदमाशों ने लूटे 82 हजार रुपये
दरभंगा जाने के लिए लिफ्ट देने के बहाने चारपहिया में बैठाकर एक व्यक्ति से लुटेरों ने 82 हजार रुपये लूट लिए। घटना दरभंगा के सिंहवाड़ा के रामाकांत मंडल के साथ घटी। वे ट्रेन से रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन उतरे। यहां से ऑटो पकड़कर बैरिया पहुंचे। यहां से उन्हें दरभंगा जाना था। इसी बीच लुटेरे चारपाहिया से आए लिफ्ट देने की बात कहकर उन्हें अपने साथ बैठा लिया।

यह भी पढ़ें: Patna News: पत्नी को जबरन साथ ले जाने ससुराल पहुंचा दामाद, ससुर ने किया विरोध तो तान दिया कट्टा; फिर जो हुआ
अपहरण के 10 साल पुराने मामले में सीतामढ़ी एसपी को निर्देश
सीतामढ़ी थाना क्षेत्र से करीब 10 साल पूर्व हुए नाबालिग के अपहरण के मामले में अपहृता के बरामदगी के बाद तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने सीतामढ़ी के एसपी को नए सिरे से जांच कर अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
विदित हो कि 2014 में अपहृत नाबालिग को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था। मामले में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन अपहृता की बरामदगी नहीं हो सकी थी।
इस बीच केस दर्ज कराए जाने के सात वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी जब अपहृता का कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने मृत मानते हुए हत्या की धारा जोड़ते हुए तीनों आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दायर किया था।
इसके कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अपहृता को बरामद कर कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया था। मामला संज्ञान में आने व अपहृता के जीवित मिलने जैसे तथ्य आने के बाद अग्रतर जांच प्रारंभ करने का सीतामढ़ी एसपी को आइजी ने निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।