Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंतिम चेतावनी है... सुधर जाइए, वरना FIR कर जेल भिजवा देंगे', नीतीश के मंत्री ने अफसर को चेताया; वीडियो वायरल

    Minister Ashok Choudhary Viral Video बिहार की नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री और जमुई के जिला प्रभारी अशोक चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री इसमें अंचलाधिकारी को फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। मंत्री अफसर को चेताते हुए लोगों से शिकायतें मिलने का हवाला दे रहे हैं। इस दौरान अन्य मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी साथ में मौजूद हैं।

    By Sanjay Kumar SinghEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 29 Aug 2023 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    'अंतिम चेतावनी है... सुधर जाइए, वरना FIR कर जेल भिजवा देंगे', नीतीश के मंत्री ने अफसर को चेताया; वीडियो वायरल

    Minister Ashok Choudhary Viral Video : संवाद सहयोगी, जमुई। आपकी बहुत शिकायत आ रही है... अंतिम चेतावनी दे रहे हैं... सुधर जाइए, वरना एफआईआर कर जेल भिजवा देंगे। सूबे भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी उक्त बातें अलीगंज के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार को कहते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मंत्री का अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें प्रभारी मंत्री सीओ को चेता रहे हैं, इस दौरान अन्य मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी साथ में मौजूद हैं।

    शिविर का उद्घाटन करने आए थे मंत्री

    बता दें कि प्रभारी मंत्री रविवार को अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मिर्जागंज मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विकास शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

    इसी दौरान अंचल अधिकारी अरविंद कुमार पर उनकी नजर पड़ी। मंत्री जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार की ओर मुखातिब होते हुए कंफर्म करने के लिए पूछते हैं- इन्हीं की न शिकायत है!

    जिलधिकारी स्वीकारोक्ति में कुछ कहते हैं और मंत्री सीओ पर भड़क उठते हैं। मंत्री सीओ से पूछते हैं कि सरकार आपको वेतन नहीं देती है क्या?

    इसके बाद सीओ को सुधरने की चेतावनी देते हुए कहते हैं कि जेल भेजने के बाद सरकार प्रपत्र क गठन होता रहेगा। मंत्री गुस्से से इतने लाल-पीले थे कि फटकार लगाने के दौरान कई बार कहा कि बहुत शिकायत है।

    इस दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी भी मौजूद थे।

    जमीन दाखिल-खारिज करने के मामले में आया नाम

    दरअसल, जमीन की दाखिल-खारिज से लेकर अन्य मामलों में अलीगंज के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार का काफी नाम आया है। इन दिनों फर्जी दस्तावेज पर दाखिल-खारिज करने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    इन्हीं बातों को लेकर मंत्री के जमुई प्रवास के दौरान आधा दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी।

    कुछ लोग ग्राम विकास शिविर में भी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद ही मंत्री को गुस्सा आया और नजर पड़ते ही अंचल अधिकारी पर आगबबूला हो उठे।