Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC : नौवीं से 12वीं के कई पेपरों के सभी शिक्षकों का हो जाएगा चयन! बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कब आएगा परिणाम

    BPSC Result बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी कि परीक्षा का परिणाम सितंबर अंत तक संभावित है। बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से न्यूनतम कटऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं।

    By Nalini RanjanEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 29 Aug 2023 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    BPSC : नौवीं से 12वीं के कई पेपरों के सभी शिक्षकों का हो जाएगा चयन!

    जागरण संवाददाता, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से नौवीं से 12वीं तक की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में कई विषयों के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा। बशर्ते वे अयोग्य न हों।

    हालांकि, प्राइमरी में ऐसा नहीं है। इस परीक्षा के बारे में सोमवार को बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है।

    परीक्षा का परिणाम सितंबर अंत तक आने की संभावना

    अतुल प्रसाद ने कहा कि परीक्षा का परिणाम सितंबर अंत तक संभावित है। उन्होंने प्रश्नों के कठिन होने को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से उठे सवाल पर भी ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि प्रश्नों की कठोरता इस बात पर निर्भर करती है कि फिल्टरिंग की कितनी आवश्यकता है। उम्मीदवार-रिक्त अनुपात जितना अधिक होगा, फिल्टर उतना ही महीन होना चाहिए।

    शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में यही किया गया है। प्राथमिक शिक्षक के लिए अधिक अभ्यर्थी है, जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में ऐसा नहीं है।

    सामान्य श्रेणी का कटआफ 40 प्रतिशत

    बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से न्यूनतम कटऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं।

    अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत क्वालीफाई अंक निर्धारित है।

    बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों में रिक्ति से भी कम आवेदन प्राप्त होने के कारण क्वालीफाइ अंक में बदलाव किया गया है। बीपीएससी की ओर से तीनों श्रेणी में एक लाख 70 हजार 461 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है।

    इसमें प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए 79 हजार 943 पद, माध्यमिक (कक्षा 9-10) के लिए 32 हजार 916 पद तथा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए 57 हजार 602 पदों पर नियुक्ति होगी।